रांचीः कांग्रेस विधायक कैश कांड मामले में अनूप सिंह ने अरगोड़ा थाने में जीरो एफआईआर दर्ज करवाया था. इस मामले में उन्होंने तीनों विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और विक्सल कोंगाड़ी पर झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार गिराने की साजिश के लिए 10 करोड़ दिलाने और साथ साथ मंत्री पद देने का भरोसा दिलाया था. इस मामले में केस को ईडी ने टेकओवर किया और फिर अनूप सिंह से पूछताछ की थी. इसके बाद ईडी ने तीनों विधायकों को भी पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि इरफान अंसारी और खिजरी विधायक राजेश कच्छप बुलाए गए वक्त पर पेश नहीं हुए और उन्होंने ईडी से और वक्त मांग लिया. ऐसे में अब आशंका जाताई जा रही है कि शायद विक्सल कोंगाड़ी भी ईडी के सामने पेश होने के लिए वक्त मांगेंगे.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के तीनों निलंबित विधायकों से ईडी करेगी पूछताछ, अनूप सिंह के दिए सबूतों से होगा मिलान
ईडी ने कैश कांड में पूछताछ के लिए इरफान अंसारी को 13 जनवरी, राजेश कच्छप को 16 जनवरी और नमन विक्सल कोंगाड़ी को 17 जनवरी को ईडी ऑफिस बुलाया था. हालांकि इससे पहले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को 13 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उन्हें दिन के 11 बजे से ईडी के सवालों का सामना करने के लिए ईडी के जोनल कार्यालय में पहुंचना था, लेकिन अचानक इरफान अंसारी की तबीयत खराब हो गई. उन्हें वकील दोपहर करीब 12 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे और समय की मांग की. इरफान के पीए और उसके साथ आए दो वकीलों ने मेडिकल आधार पर दो हफ्ते का समय मांगा. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना ईडी के ऑफिशल मेल से भी दी गई है.
वहीं, 16 जनवरी को खिजरी से कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप भी तय समय पर ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे. ईटीवी भारत को उन्होंने बताया कि वे रांची से बाहर थे और अपनी कुछ व्यस्तताओं का हवाला देते हुए उन्होंने ईडी के समक्ष हाजिर होने के लिए 2 सप्ताह का समय मांगा है. फिलहाल राजेश कच्छप दिल्ली में हैं. मंगलवार को नमन विक्सल कोंगाड़ी को ईडी दफ्तर में पेश होना है. ऐसे में ये आशंका जाताई जा रही है कि विक्सल भी ईडी से और वक्त की मांग कर सकते हैं.