रांचीः राजधानी के ठाकुर गांव थाना (Thakur village police station ) इलाके के रहने वाले प्रदीप की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई थी, बल्कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की थी. हत्या के बाद हादसे का रूप दे दिया गया. ठाकुर गांव थाने की पुलिस ने प्रदीप हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसकी पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंःरांची में ग्रामीणों की पिटाई से एक शख्स की मौत, सबके अलग-अलग बयान
पत्नी ने दी थी दुर्घटना में मौत की जानकारी
19 अगस्त को ठाकुर गांव थाना क्षेत्र के इटहे पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव मिला था और शव के पास से बाइक भी मिली थी. पुलिस ने मृतक की पहचान हेसलपीढ़ी के रहने वाले प्रदीप महतो के रूप में की थी. प्रदीप की पत्नी शर्मिला देवी ने थाने में आवेदन दिया और कहा कि पति शराब पीकर मोटरसाइकिल चला रहे थे. इससे असंतुलित होकर गिर गए, जिसमें उनकी मृत्यु हो गई है. हालांकि, प्रदीप के पिता फूलचंद महतो ने हत्या की आशंका जाहिर की थी.
पिता की आशंका पर पुलिस ने की जांच
प्रदीप महतो के पिता की आशंका पर पुलिस एक्टिव हुई. एसएसपी एसके झा के निर्देश पर ग्रामीण एसपी और ठाकुर गांव थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने जांच शुरू की, तो पता चला कि प्रदीप की पत्नी का अवैध संबंध गांव के अशोक लोहरा के साथ है. इसके बाद पुलिस ने अशोक लोहरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो अशोक ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. अशोक ने पुलिस को बताया कि प्रदीप की पत्नी खुश नहीं थी और पति की हत्या कराना चाहती थी.
18 अगस्त की शाम की गई हत्या
अशोक लोहरा ने प्रदीप महतो की पत्नी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई. योजना के अनुसार 18 अगस्त की शाम अशोक लोहरा अपने दोस्त उमेश लोहरा के साथ रातू थाना क्षेत्र के मलमाडू में रुका. प्रदीप की पत्नी पैर दर्द का बहाना बनाकर उसे साथ लेकर मलमाडू झाड़-फूंक के लिए निकली. इस दौरान प्रदीप की पत्नी अशोक लोहरा से लगातार मोबाइल से संपर्क में थी.
हत्या के बाद शव को फेंका
शर्मिला देवी जैसे ही अपने पति के साथ मलमाडू पहुंची, तो उमेश लोहरा प्रदीप से बातचीत करने लगा. बातचीत के दौरान ही अशोक लोहरा ने पीछे से प्रदीप के सिर पर ईंट से प्रहार किया. इससे प्रदीप जख्मी होकर जमीन पर गिर गया जिसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद अशोक लोहरा और उमेश लोहरा ने प्रदीप की पत्नी को पहले गांव के पास छोड़ दिया. इसके बाद दोनों घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कपड़ा में ढंक कर इटहे पुल के नीचे फेंक दिया और बाइक को गिराकर भाग निकला.
आरोपियों को भेजा गया जेल
पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी उमेश लोहरा, अशोक लोहरा के साथ प्रदीप महतो की पत्नी शर्मिला देवी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.