रांची: राजधानी रांची में 22 लाख 50 हजार रुपये की ठगी करने वाला फरार होकर मुंबई में चाउमीन बेच रहा था. सूचना मिलने पर आरोपी रविंद्र राणा को रांची पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
रांची के सुखदेव नगर पुलिस में मुंबई में छापेमारी कर ठगी के आरोपी रविंद्र राणा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को सुखदेव नगर पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से मुंबई से गिरफ्तार किया है. सुखदेव नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी सुखदेव नगर इलाके में एचआर एंटरप्राइजेज नाम की दुकान चलाता था. रांची पुंदाग के रहने वाले कारोबारी शैलेंद्र कुमार पाठक ने रविंद्र राणा पर 22 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए सुखदेव नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी.
टेक्निकल सेल से यह सूचना मिली कि आरोपी मुंबई में पनाह लिए हुए हैं, जिसके बाद सुखदेव नगर पुलिस की टीम मुंबई गई और आरोपी को धर दबोचा. आरोपी ने शैलेंद्र कुमार पाठक से इलेक्ट्रिकल तार खरीदने के लिए पैसे लिए थे. काफी दिन बीत जाने के बाद जब शैलेंद्र कुमार पाठक ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी मोबाइल बंद कर मुंबई फरार हो गया था. आरोपी ने शैलेंद्र कुमार पाठक को एक चेक भी दिया था जो बाउंस हो चुका था.
मुंबई में पहचान छिपा कर चला रहा था चाउमीन दुकान
सुखदेव नगर थाना प्रभारी ने बताया कि फरार आरोपी गया और बोकारो में पनाह लिए हुए था. जानकारी मिलने पर उसे पुलिस के द्वारा वहां भी नोटिस भेजा गया, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फिर टेक्निकल सेल से यह जानकारी मिली कि आरोपी रविंद्र राणा मुंबई में छिपकर रह रहा है. जानकारी मिलने पर सुखदेव नगर थाने की एक टीम मुंबई पहुंची तो पाया की आरोपी रविंद्र राणा मुंबई में बड़े आराम से चाउमिन दुकान चल रहा है. रविंद्र राणा को उसकी दुकान से ही गिरफ्तार कर रांची लाया गया और उसे जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
रांची में नालंदा साइबर क्रिमिनल्स गैंग के तीन गिरफ्तार, कस्टमर केयर का एप बनाकर करते थे ठगी
बाबाधाम में पूजा के नाम पर चल रहा था ऑनलाइन ठगी खेल, ऐसे हुआ खुलासा