ETV Bharat / state

चतरा में दांगी-कुशवाहा समाज की महासभा में शामिल हुए विधायक शशिभूषण मेहता, ओबीसी आरक्षण पर कही ये बात - MLA SHASHI BHUSHAN MEHTA

चतरा में दांगी-कुशवाह महसभा में पांकी विधायक शशिभूषण मेहता शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया.

MLA Shashi Bhushan Mehta
चतरा में पांकी विधायक शशिभूषण मेहता का स्वागत करते समाज के लोग. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 12, 2025, 8:18 PM IST

चतराः हक और अधिकार के लिए दांगी-कुशवाहा महासभा की ओर से चतरा के कॉलेज मैदान में रविवार को विशाल महासम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पांकी विधायक शशिभूषण मेहता ने शिरकत की. इस दौरान समाज के लोगों ने विधायक का भव्य स्वागत किया. वहीं महासभा में चतरा संसदीय क्षेत्र के हजारों लोग उपस्थित रहे.इस मौके पर भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता ने दूसरी बार जीत दिलाने के लिए समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया.

चतरा में बयान देते बीजेपी के पांकी विधायक शशिभूषण मेहता. (वीडियो-ईटीवी भारत)

समाज को लोगों से एकजुट रहने का आह्वान

विधायक ने कहा कि मैं एक-एक माताओं-बहनों के साथ-साथ पांकी के मतदाताओं, गरीब-गुरबों और भाजपा कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त करता हूं और उन्हें प्रणाम करना चाहता हूं, जिन्होंने सत्ता में भागीदारी और विकास के हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए मुझे विधायक के रूप में दूसरी बार चुना है.उन्होंने कहा कि जब तक हमारा समाज एकजुट रहेगा, तब तक हमें हक और अधिकार मिलता रहेगा.

शासन में हिस्सेदारी के लिए राजनीति में आएंः विधायक

पांकी विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि हम सम्राट अशोक, चन्द्रगुप्त मौर्य और शहीद जगदेव प्रसाद के वंशज हैं. समाज के लोगों को संदेश देते हुए विधायक ने कहा कि शासन और प्रशासन में हिस्सेदारी के लिए समाज के लोगों को राजनीति की मुख्यधारा में आना चाहिए और राजनीति करनी चाहिए. हम सरकार बना सकते हैं, सांसद, विधायक बना सकते हैं और सत्ता में हमारी भागीदारी हो सकती है. उन्होंने कहा कि आधी रोटी खाएं, लेकिन प्रशासनिक सेवा में जाने की जमकर तैयारी करें.

रघुवर दास के आने से प्रदेश में पार्टी होगी मजबूत

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भाजपा में वापसी पर विधायक ने कहा कि इनकी पार्टी को कमी महसूस हो रही थी, लेकिन अब इनके आने से पूरे झारखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में रघुवर दास के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी. साथ ही उन्होंने झारखंड में ओबीसी समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की वकालत की. उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज को जितना आरक्षण मिलना चाहिए था नहीं मिल पा रहा है. इसके लिए सड़क से सदन तक इसके लिए आवाज उठाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता पर एफआईआर, जानिए क्या है मामला - FIR Against MLA - FIR AGAINST MLA

पलामू में महिला महासम्मेलन का आयोजन, सखी मंडल की दीदियों को किया गया सम्मानित - पलामू में महिला महासम्मेलन

झारखंड के भाजपा विधायक का विवादित बयान, टोपी और दाढ़ी वाले मंदिर के पास दिखेंगे तो दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे! - झारखंड न्यूज

चतराः हक और अधिकार के लिए दांगी-कुशवाहा महासभा की ओर से चतरा के कॉलेज मैदान में रविवार को विशाल महासम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पांकी विधायक शशिभूषण मेहता ने शिरकत की. इस दौरान समाज के लोगों ने विधायक का भव्य स्वागत किया. वहीं महासभा में चतरा संसदीय क्षेत्र के हजारों लोग उपस्थित रहे.इस मौके पर भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता ने दूसरी बार जीत दिलाने के लिए समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया.

चतरा में बयान देते बीजेपी के पांकी विधायक शशिभूषण मेहता. (वीडियो-ईटीवी भारत)

समाज को लोगों से एकजुट रहने का आह्वान

विधायक ने कहा कि मैं एक-एक माताओं-बहनों के साथ-साथ पांकी के मतदाताओं, गरीब-गुरबों और भाजपा कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त करता हूं और उन्हें प्रणाम करना चाहता हूं, जिन्होंने सत्ता में भागीदारी और विकास के हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए मुझे विधायक के रूप में दूसरी बार चुना है.उन्होंने कहा कि जब तक हमारा समाज एकजुट रहेगा, तब तक हमें हक और अधिकार मिलता रहेगा.

शासन में हिस्सेदारी के लिए राजनीति में आएंः विधायक

पांकी विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि हम सम्राट अशोक, चन्द्रगुप्त मौर्य और शहीद जगदेव प्रसाद के वंशज हैं. समाज के लोगों को संदेश देते हुए विधायक ने कहा कि शासन और प्रशासन में हिस्सेदारी के लिए समाज के लोगों को राजनीति की मुख्यधारा में आना चाहिए और राजनीति करनी चाहिए. हम सरकार बना सकते हैं, सांसद, विधायक बना सकते हैं और सत्ता में हमारी भागीदारी हो सकती है. उन्होंने कहा कि आधी रोटी खाएं, लेकिन प्रशासनिक सेवा में जाने की जमकर तैयारी करें.

रघुवर दास के आने से प्रदेश में पार्टी होगी मजबूत

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भाजपा में वापसी पर विधायक ने कहा कि इनकी पार्टी को कमी महसूस हो रही थी, लेकिन अब इनके आने से पूरे झारखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में रघुवर दास के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी. साथ ही उन्होंने झारखंड में ओबीसी समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की वकालत की. उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज को जितना आरक्षण मिलना चाहिए था नहीं मिल पा रहा है. इसके लिए सड़क से सदन तक इसके लिए आवाज उठाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता पर एफआईआर, जानिए क्या है मामला - FIR Against MLA - FIR AGAINST MLA

पलामू में महिला महासम्मेलन का आयोजन, सखी मंडल की दीदियों को किया गया सम्मानित - पलामू में महिला महासम्मेलन

झारखंड के भाजपा विधायक का विवादित बयान, टोपी और दाढ़ी वाले मंदिर के पास दिखेंगे तो दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे! - झारखंड न्यूज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.