रांची: हाल के दिनों में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी कई विवादों में घिरी रही है. फिर भी प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह के दर्शन नहीं हुए हैं. सरकार गिराने की साजिश की बात हो या फिर 20 सूत्री के गठन की, आरपीएन सिंह नजर नहीं आ रहे हैं. झारखंड सरकार और संगठन के कामकाज की जानकारी लेने के लिए उनका दौरा होता था. लेकिन वर्तमान में बने हालात के बावजूद उनका झारखंड नहीं आना सवाल खड़े कर रहा है.
ये भी पढ़ें- रांचीः प्रदेश अध्यक्ष के सामने भिड़े प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रवक्ता, हाथापाई की नौबत
झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह लगातार झारखण्ड आते रहे हैं. लेकिन हैरत की बात है कि हाल के दिनों में कई ऐसी परिस्थितियां आई जिसे सुलझाने में प्रभारी की भूमिका अहम होती. लेकिन उनका झारखंड आगमन नहीं हुआ. पिछले दिनों झारखण्ड सरकार गिराने की साजिश मामले में कांग्रेस पार्टी के दो विधायकों के नाम आने के बाद भी कांग्रेस ने अबतक कोई स्टैंड नहीं लिया है. इसके अलावे एक सप्ताह में 20 सूत्री और निगरानी समिति के गठन की बात कही गयी. लेकिन अबतक गठन नहीं हो पाई. बावजूद इसके प्रभारी आरपीएन सिंह का झारखंड दौरा अबतक नहीं हुआ.