ETV Bharat / state

Weather Updates Jharkhand: सामान्य से 44 फीसदी कम वर्षा, अगले पांच दिन तक बारिश में और कमी के आसार

झारखंड में मानसून में बारिश काफी कम हो रही है. मौसम केंद्र रांची द्वारा जारी आंकड़े चिंता में डाल रहे हैं. क्योंकि अब तक प्रदेश में सामान्य से 44 फीसदी कम वर्षा हुई है. इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन तक बारिश में और कमी की संभावना व्यक्त की है.

Weather Updates Jharkhand receives 44 percent less monsoon rainfall than normal
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 10:19 AM IST

Updated : Jul 20, 2023, 10:37 AM IST

जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक

रांची: मौसम केंद्र रांची ने अपने ताजा मौसम अपडेट में चिंता बढ़ाने वाला पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम केंद्र निदेशक ने पिछले 24 घंटों में राज्य हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की जानकारी देने के साथ साथ कहा कि 25 जुलाई तक राज्य में वर्षापात में कमी की संभावना जताई है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड कई जिलों में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट, किसानों को राहत की उम्मीद

यह पूर्वानुमान इस मायने में ज्यादा चिंताजनक है कि अभी राज्य के 24 में से 03 जिलों में ही सामान्य मानसूनी वर्षा हुई है. 17 जिले में सामान्य से कम और 04 जिलों में बहुत ही कम वर्षा रिकॉर्ड हुई है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक वर्षा सरायकेला खरसावां के गम्हरिया में 74.7 एमएम रिकॉर्ड किया गया है जबकि इस दौरान उच्चतम तापमान गोड्डा का 35.7 डिग्री रहा है.

किस वजह से झारखंड में होगी अगले पांच दिनों तक कम बारिशः रांची मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि मानसून टर्फ लाइन झारखंड के दक्षिण से गुजर रहा है. वहीं एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के पास समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. यह गुरुवार तक तक लो प्रेशर में तब्दील हो जाएगा.
मौसम केंद्र के अनुसार, यह उत्तर मध्य, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के तरफ लो प्रेशर में तब्दील हो रहा है. झारखंड से इसकी दूरी ज्यादा होने की वजह से इस सिस्टम का झारखंड के ऊपर प्रभाव पड़ने की संभावना बेहद कम है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार पहले यह उम्मीद थी कि इसकी दिशा झारखंड के करीब होगी और इसकी वजह से अच्छी वर्षा होगी. लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए अब इसका प्रभाव न के बराबर राज्य के ऊपर पड़ेगा. इसी वजह से राज्य में 25 जुलाई तक वर्षापात में कमी आने की संभावना है. मौसम केंद्र के अनुसार 20-21 जुलाई को राज्य में कहीं कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. 22 से 25 जुलाई तक राज्य में कुछेक स्थानों पर हल्की वर्षा होगी.

अब तक राज्य में सामान्य से 44 फीसदी कम बारिशः रांची मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में अभी तक सामान्य से 44 प्रतिशत कम बारिश हुई है. अलग-अलग जिलों से मिले आंकड़े के अनुसार राज्य में 214.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है जबकि इस समय तक 380.6 मिलीमीटर बारिश होना चाहिए था. मौसम केंद्र के निदेशक ने कहा कि चिंता की बात यह है कि अगले कुछ दिनों तक वर्षापात में कमी की वजह से स्थिति और खराब होगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि 25 जुलाई के बाद राज्य में अच्छी वर्षा की स्थिति बनें और अच्छी वर्षा इस कमी को दूर कर दे.

जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक

रांची: मौसम केंद्र रांची ने अपने ताजा मौसम अपडेट में चिंता बढ़ाने वाला पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम केंद्र निदेशक ने पिछले 24 घंटों में राज्य हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की जानकारी देने के साथ साथ कहा कि 25 जुलाई तक राज्य में वर्षापात में कमी की संभावना जताई है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड कई जिलों में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट, किसानों को राहत की उम्मीद

यह पूर्वानुमान इस मायने में ज्यादा चिंताजनक है कि अभी राज्य के 24 में से 03 जिलों में ही सामान्य मानसूनी वर्षा हुई है. 17 जिले में सामान्य से कम और 04 जिलों में बहुत ही कम वर्षा रिकॉर्ड हुई है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक वर्षा सरायकेला खरसावां के गम्हरिया में 74.7 एमएम रिकॉर्ड किया गया है जबकि इस दौरान उच्चतम तापमान गोड्डा का 35.7 डिग्री रहा है.

किस वजह से झारखंड में होगी अगले पांच दिनों तक कम बारिशः रांची मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि मानसून टर्फ लाइन झारखंड के दक्षिण से गुजर रहा है. वहीं एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के पास समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. यह गुरुवार तक तक लो प्रेशर में तब्दील हो जाएगा.
मौसम केंद्र के अनुसार, यह उत्तर मध्य, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के तरफ लो प्रेशर में तब्दील हो रहा है. झारखंड से इसकी दूरी ज्यादा होने की वजह से इस सिस्टम का झारखंड के ऊपर प्रभाव पड़ने की संभावना बेहद कम है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार पहले यह उम्मीद थी कि इसकी दिशा झारखंड के करीब होगी और इसकी वजह से अच्छी वर्षा होगी. लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए अब इसका प्रभाव न के बराबर राज्य के ऊपर पड़ेगा. इसी वजह से राज्य में 25 जुलाई तक वर्षापात में कमी आने की संभावना है. मौसम केंद्र के अनुसार 20-21 जुलाई को राज्य में कहीं कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. 22 से 25 जुलाई तक राज्य में कुछेक स्थानों पर हल्की वर्षा होगी.

अब तक राज्य में सामान्य से 44 फीसदी कम बारिशः रांची मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में अभी तक सामान्य से 44 प्रतिशत कम बारिश हुई है. अलग-अलग जिलों से मिले आंकड़े के अनुसार राज्य में 214.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है जबकि इस समय तक 380.6 मिलीमीटर बारिश होना चाहिए था. मौसम केंद्र के निदेशक ने कहा कि चिंता की बात यह है कि अगले कुछ दिनों तक वर्षापात में कमी की वजह से स्थिति और खराब होगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि 25 जुलाई के बाद राज्य में अच्छी वर्षा की स्थिति बनें और अच्छी वर्षा इस कमी को दूर कर दे.

Last Updated : Jul 20, 2023, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.