रांची: मौसम केंद्र रांची ने अपने ताजा मौसम अपडेट में चिंता बढ़ाने वाला पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम केंद्र निदेशक ने पिछले 24 घंटों में राज्य हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की जानकारी देने के साथ साथ कहा कि 25 जुलाई तक राज्य में वर्षापात में कमी की संभावना जताई है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड कई जिलों में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट, किसानों को राहत की उम्मीद
यह पूर्वानुमान इस मायने में ज्यादा चिंताजनक है कि अभी राज्य के 24 में से 03 जिलों में ही सामान्य मानसूनी वर्षा हुई है. 17 जिले में सामान्य से कम और 04 जिलों में बहुत ही कम वर्षा रिकॉर्ड हुई है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक वर्षा सरायकेला खरसावां के गम्हरिया में 74.7 एमएम रिकॉर्ड किया गया है जबकि इस दौरान उच्चतम तापमान गोड्डा का 35.7 डिग्री रहा है.
- — Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) July 19, 2023
">— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) July 19, 2023
किस वजह से झारखंड में होगी अगले पांच दिनों तक कम बारिशः रांची मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि मानसून टर्फ लाइन झारखंड के दक्षिण से गुजर रहा है. वहीं एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के पास समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. यह गुरुवार तक तक लो प्रेशर में तब्दील हो जाएगा.
मौसम केंद्र के अनुसार, यह उत्तर मध्य, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के तरफ लो प्रेशर में तब्दील हो रहा है. झारखंड से इसकी दूरी ज्यादा होने की वजह से इस सिस्टम का झारखंड के ऊपर प्रभाव पड़ने की संभावना बेहद कम है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार पहले यह उम्मीद थी कि इसकी दिशा झारखंड के करीब होगी और इसकी वजह से अच्छी वर्षा होगी. लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए अब इसका प्रभाव न के बराबर राज्य के ऊपर पड़ेगा. इसी वजह से राज्य में 25 जुलाई तक वर्षापात में कमी आने की संभावना है. मौसम केंद्र के अनुसार 20-21 जुलाई को राज्य में कहीं कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. 22 से 25 जुलाई तक राज्य में कुछेक स्थानों पर हल्की वर्षा होगी.
- — Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) July 19, 2023
">— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) July 19, 2023
अब तक राज्य में सामान्य से 44 फीसदी कम बारिशः रांची मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में अभी तक सामान्य से 44 प्रतिशत कम बारिश हुई है. अलग-अलग जिलों से मिले आंकड़े के अनुसार राज्य में 214.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है जबकि इस समय तक 380.6 मिलीमीटर बारिश होना चाहिए था. मौसम केंद्र के निदेशक ने कहा कि चिंता की बात यह है कि अगले कुछ दिनों तक वर्षापात में कमी की वजह से स्थिति और खराब होगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि 25 जुलाई के बाद राज्य में अच्छी वर्षा की स्थिति बनें और अच्छी वर्षा इस कमी को दूर कर दे.