रांची: झारखंड में 29 अप्रैल से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले 3 दिन 26, 27 और 28 अप्रैल झारखंड में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. 29 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड में देखने को मिल सकता है, जिसमें 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. यह सिलसिला 30 अप्रैल के बाद भी जारी रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड हादसाः दुमका जरमुंडी के दो मजदूरों की चमोली में मौत, इलाके में मातम
वहीं, अगले 2 से 3 दिनों तक झारखंड के तापमान में दो से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखी जा सकती है, उसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट होगी. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर में रिकॉर्ड किया गया है, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस बोकारो में रिकॉर्ड किया गया है. रांची में 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, डाल्टनगंज में 38.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.