रांची: साल 2024 के शुरुआती चार दिन ऐसे गुजरे मानो सर्दी छू मंतर हो गई हो. इसकी वजह से राजधानी के कई बड़ी दुकानों ने विंटर सेल भी शुरू कर दिया. लेकिन 5 जनवरी को अचानक मौसम बदल गया. शाम होते होते ना सिर्फ आसमान में बादल छा गये बल्कि राजधानी के कई इलाकों में अच्छी खासी बारिश भी होने लगी. इसका असर 6 जनवरी को देखने को मिला. सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहा. दिनभर धूप का दीदार नहीं हुआ. इसकी वजह से ठिठुरन बढ़ गई है. घर से बाहर निकलने पर हवा में सिहरन महसूस हो रही है.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 12 जनवरी तक झारखंड के ज्यादातर इलाकों में सुबह के वक्त कोहरा या धुंध के बाद दिनभर आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. 10 जनवरी को कुछ जिलों में हल्की बारिश का भी अनुमान है. मौसम बदलने की वजह से न्यूनतम पारा में 2 से 3 डिग्री गिरावट की संभावना जतायी गयी है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश 45.4 मि.मी. गढ़वा के सगमा में रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा रांची, हजारीबाग, चतरा, पलामू, कोडरमा के कई इलाकों में बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है.
सबसे खास बात है कि आने वाले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में मामूली बदलाव दिख सकता है. लेकिन धूप नहीं निकलने की वजह से अधिकतम तापमान में कमी दर्ज हो सकती है. लिहाजा, दिनभर ठंड महसूस होती रहेगी. इस दौरान विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. डॉक्टरों के मुताबिक मौसम में हुए बदलाव का सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ सकता है. इसलिए मुकम्मल तरीके से गर्म कपड़े पहने बगैर घर से बाहर निकलने पर बीमार पड़ने का खतरा है.
ये भी पढ़ें:
कहीं यह ठंड आपके स्वास्थ्य पर ना पड़ जाए भारी, सुनिए क्या कहते हैं डॉक्टर