रांचीः झारखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, सिमडेगा में जहां न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो राज्य का न्यूनतम तापमान रहा तो अन्य जगहों में भी पारा कम ही रहा. राज्य में सबसे अधिक तापमान चाईबासा में 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. अगले कुछ दिनों में मौसम के शुष्क होने की संभावना है(weather forecast of jharkhand ).
ये भी पढ़ेंः झारखंड में बढ़ेगी ठंड, न्यूनतम तापमान में दर्ज किया जाएगा गिरावट
मौसम केंद्र रांची के प्रभारी निदेशक और मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पहले से जारी पूर्वानुमान के अनुसार ही 14 दिसंबर से राजयभर में न्यूनतम तापमना में कमी रिकॉर्ड किया गया और अधिकांश इलाकों में यह कमी 05 से 06 डिग्री सेल्सियस तक का रहा. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार 21 दिसंबर से अगले चार पांच दिनों तक राज्य में न्यूनतम तापमान में 03 डिग्री सेल्सियस से 05 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी. 23 दिसंबर से झारखंड के ऊपर थोड़े बादल आने की भी संभावना है, 24 और 25 दिसंबर को भी झारखंड के ऊपर छिटपुट बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है लेकिन इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है और मौसम शुष्क ही रहेगा.
अभी बहुत कम उत्तर-उत्तर पश्चिम हवा का झारखंड में प्रवेशः रांची मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने मौसम बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि अभी झारखंड की ओर ठंडी उत्तर और उत्तर पश्चिम हवा का आगमन हो रहा है. जिस वजह से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन दिसंबर 2022 के अंतिम दिनों, नए वर्ष के आगमन और जनवरी महीने के पहले पखवाड़े में राज्य में फिर एक बार कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. इस दौरान राज्य के मैदानी और नदी-जलाशय के आसपास के इलाकों में हल्का कोहरा या धूंध बनने की भी संभावना है.