रांची: राजधानी के जमालपुर स्थित पाइप में लीकेज होने के कारण बुधवार को आधे शहर में जलापूर्ति नहीं हो सकी. टाउन पाइप लाइन में शाम 4:00 बजे तक जलापूर्ति नहीं हो पाई, जिससे हिंदपीढ़ी, चर्च रोड, पुरानी रांची, मेन रोड समेत आसपास के कई इलाके पूरी तरह से प्रभावित हो गए. वहीं विभाग की मानें तो पाइप लाइन की मरम्मत के बाद सामान्य जलापूर्ति शुरू हो जाएगी.
बताया जा रहा है कि कई इलाकों में जलापूर्ति की समस्या बुधवार को सुबह 11:00 बजे तक बनी हुई थी, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जलापूर्ति न होने से रातू रोड, पिस्का मोड़, मोराबादी मद कॉम, पहाड़ी मंदिर, किशोरगंज, आनंद नगर, केशव नगर, गाड़ी खाना, सुखदेव नगर, बैंक कॉलोनी प्रभावित रहा.
पढ़ें:बरसात झेलने के लिए तैयार नहीं है गुमला शहर! थोड़ी सी बारिश में खुल जाती है दावों की पोल
बता दें, जुमार पुल के पास रूक्का ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाली राशनिंग पाइप लाइन में लीकेज हो गया था, जिसकी मरम्मत करने में पूरी रात लग गई, लेकिन मरम्मत का कार्य पूरा नहीं हुआ. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत रातू रोड पाइप लाइन में पानी तो भेज दिया गया, लेकिन टाउन पाइप लाइन प्रभावित रहा.