ETV Bharat / state

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर सियासत जारी, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कांग्रेस से पूछे कई तीखे सवाल - POLITICS ON BHIMRAO AMBEDKAR

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं से कई पुरानी बातों पर जवाब मांगा है.

Sanjay Seth Questions To Congress
रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

रांची:बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर इन दिनों झारखंड में सियासत जारी है. कांग्रेस द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बाबा साहब का अपमान किए जाने के लगाए जा रहे आरोप पर भाजपा की ओर से पलटवार किया गया है. भाजपा नेता का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से जवाहर लाल नेहरू के समय से लेकर राहुल गांधी तक बाबा साहब का अपमान किया गया है. भाजपा ने कांग्रेस पार्टी से बाबा साहब के इस्तीफे से लेकर कई पुरानी बातों का जवाब मांगा है.

रांची के भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि कांग्रेस के युवराज लोकतंत्र को कलंकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यह कांग्रेस पार्टी का पुराना इतिहास है. पंडित नेहरू से लेकर आज सोनिया गांधी, युवराज राहुल गांधी तक सभी ने एक ही परंपरा का निर्वहन किया है.

संजय सेठ ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि विगत दिनों संसद सत्र के दौरान संसद भवन के द्वार पर जो दृश्य भारत ही नहीं पूरी दुनिया के लोगों ने देखा वह लोकतंत्र को कलंकित और अपमानित करने वाला था. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र चलता है और आगे बढ़ता है लोकलाज से, लेकिन कांग्रेस ने लोकलाज को ताक पर रख दिया है. अब कांग्रेस मसल पावर से देश को चलाना चाहती है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी को देश की जनता लोकतांत्रिक तरीके से पराजित कर चुकी है. कांग्रेस पार्टी संसद में तीसरी बार सत्ता से बाहर हुई है. कांग्रेस सत्ता के बिना बिन पानी की मछली की तरह छटपटा रही है.

कांग्रेस चोरी और सीनाजोरी कर रही है-संजय सेठ

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस आज चोरी और सीनाजोरी की कहावत चरितार्थ कर रही है. सदन से सड़क तक संविधान के विरुद्ध आचरण करती है और हंगामा भी करती है. संसद परिसर में कांग्रेस पार्टी के सांसदों द्वारा भाजपा सांसद पर हमला होता है, महिला सांसद को अपमानित किया जाता है और कांग्रेस पार्टी के युवराज के मुंह से घायलों के प्रति सहानुभूति के दो शब्द भी नहीं निकलते.यहां तक की अस्पताल में देखने जाने तक की फुर्सत नहीं है. इससे स्पष्ट है कि यह सब घटनाक्रम कांग्रेस का सुनियोजित षड्यंत्र है.

रांची में बयान देते केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ. (वीडियो-ईटीवी भारत)

संजय सेठ ने कहा कि राहुल गांधी संविधान को एक साधारण किताब समझते हैं. बार-बार उसे दिखाकर संविधान की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं. जबकि भाजपा संविधान को एक पवित्र ग्रंथ मानती है और संविधान के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माथा टेकते हैं. उन्होंने कहा संविधान के रचयिता बाबा साहब अंबेडकर के प्रति कांग्रेस की सोच शुरू से नीचा दिखाने वाला रहा है.

कांग्रेस से इन बिंदुओं पर मांगा जवाब

कांग्रेस पार्टी से सवालिया लहजे में संजय सेठ ने पूछा कि कांग्रेस पार्टी बताए क्यों कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब अंबेडकर के द्वारा नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफे के पत्र को सार्वजनिक नहीं किया. उन्होंने पूछा कि क्यों कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने संसद के सेंट्रल हॉल में डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर नहीं लगने दी. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि क्यों कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने केवल गांधी-नेहरू परिवार को भारत रत्न से सम्मानित किया, लेकिन उन्हें बाबा साहब अंबेडकर की याद नहीं आई.

ये भी पढ़ें-

गृह मंत्री अमित शाह ने जान बूझकर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का किया अपमान: रामेश्वर उरांव - FORMER MINISTER RAMESHWAR ORAON

पलामू सांसद का आरोप: कांग्रेस के कार्यकाल में हर वक्त अंबेडकर और आरक्षण का विरोध किया गया - VISHNU DAYAL RAM TARGETED CONGRESS

गले में आलू-लहसुन-प्याज की माला और गांधीजी की वेशभूषा में नजर आए कांग्रेस नेता, महंगाई का किया अनोखे तरीके से विरोध - INFLATION PROTEST IN DHANBAD

रांची:बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर इन दिनों झारखंड में सियासत जारी है. कांग्रेस द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बाबा साहब का अपमान किए जाने के लगाए जा रहे आरोप पर भाजपा की ओर से पलटवार किया गया है. भाजपा नेता का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से जवाहर लाल नेहरू के समय से लेकर राहुल गांधी तक बाबा साहब का अपमान किया गया है. भाजपा ने कांग्रेस पार्टी से बाबा साहब के इस्तीफे से लेकर कई पुरानी बातों का जवाब मांगा है.

रांची के भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि कांग्रेस के युवराज लोकतंत्र को कलंकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यह कांग्रेस पार्टी का पुराना इतिहास है. पंडित नेहरू से लेकर आज सोनिया गांधी, युवराज राहुल गांधी तक सभी ने एक ही परंपरा का निर्वहन किया है.

संजय सेठ ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि विगत दिनों संसद सत्र के दौरान संसद भवन के द्वार पर जो दृश्य भारत ही नहीं पूरी दुनिया के लोगों ने देखा वह लोकतंत्र को कलंकित और अपमानित करने वाला था. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र चलता है और आगे बढ़ता है लोकलाज से, लेकिन कांग्रेस ने लोकलाज को ताक पर रख दिया है. अब कांग्रेस मसल पावर से देश को चलाना चाहती है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी को देश की जनता लोकतांत्रिक तरीके से पराजित कर चुकी है. कांग्रेस पार्टी संसद में तीसरी बार सत्ता से बाहर हुई है. कांग्रेस सत्ता के बिना बिन पानी की मछली की तरह छटपटा रही है.

कांग्रेस चोरी और सीनाजोरी कर रही है-संजय सेठ

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस आज चोरी और सीनाजोरी की कहावत चरितार्थ कर रही है. सदन से सड़क तक संविधान के विरुद्ध आचरण करती है और हंगामा भी करती है. संसद परिसर में कांग्रेस पार्टी के सांसदों द्वारा भाजपा सांसद पर हमला होता है, महिला सांसद को अपमानित किया जाता है और कांग्रेस पार्टी के युवराज के मुंह से घायलों के प्रति सहानुभूति के दो शब्द भी नहीं निकलते.यहां तक की अस्पताल में देखने जाने तक की फुर्सत नहीं है. इससे स्पष्ट है कि यह सब घटनाक्रम कांग्रेस का सुनियोजित षड्यंत्र है.

रांची में बयान देते केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ. (वीडियो-ईटीवी भारत)

संजय सेठ ने कहा कि राहुल गांधी संविधान को एक साधारण किताब समझते हैं. बार-बार उसे दिखाकर संविधान की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं. जबकि भाजपा संविधान को एक पवित्र ग्रंथ मानती है और संविधान के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माथा टेकते हैं. उन्होंने कहा संविधान के रचयिता बाबा साहब अंबेडकर के प्रति कांग्रेस की सोच शुरू से नीचा दिखाने वाला रहा है.

कांग्रेस से इन बिंदुओं पर मांगा जवाब

कांग्रेस पार्टी से सवालिया लहजे में संजय सेठ ने पूछा कि कांग्रेस पार्टी बताए क्यों कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब अंबेडकर के द्वारा नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफे के पत्र को सार्वजनिक नहीं किया. उन्होंने पूछा कि क्यों कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने संसद के सेंट्रल हॉल में डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर नहीं लगने दी. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि क्यों कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने केवल गांधी-नेहरू परिवार को भारत रत्न से सम्मानित किया, लेकिन उन्हें बाबा साहब अंबेडकर की याद नहीं आई.

ये भी पढ़ें-

गृह मंत्री अमित शाह ने जान बूझकर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का किया अपमान: रामेश्वर उरांव - FORMER MINISTER RAMESHWAR ORAON

पलामू सांसद का आरोप: कांग्रेस के कार्यकाल में हर वक्त अंबेडकर और आरक्षण का विरोध किया गया - VISHNU DAYAL RAM TARGETED CONGRESS

गले में आलू-लहसुन-प्याज की माला और गांधीजी की वेशभूषा में नजर आए कांग्रेस नेता, महंगाई का किया अनोखे तरीके से विरोध - INFLATION PROTEST IN DHANBAD

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.