रांचीः झारखंड के चर्चित कारोबारी और न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल को आज (26 जुलाई) सुबह 11 बजे ईडी की नोटिस पर एजेंसी के दफ्तर में हाजिर होना है. स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर विष्णु अग्रवाल ईडी के नोटिस के बावजूद कई बार हाजिर नहीं हुए हैं, जबकि ईडी उन्हें नोटिस पर नोटिस जारी कर रही है.
ये भी पढ़ेंः पुगड़ु जमीन विवाद का सच! SIT और LRDC के अलग-अलग हैं दावे, सुप्रीम कोर्ट पहुंची सरकार, जानें क्या है पूरा मामला
बुधवार को हाजिर होने की उम्मीदः झारखंड के चर्चित कारोबारी विष्णु अग्रवाल को आज ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित होना है. रांची में चेशायर होम, पुगडू, सिरमटोली, सेना जमीन समेत कई अन्य जमीन की खरीद बिक्री में विष्णु अग्रवाल की भूमिका संदेहास्पद है.ईडी ने 17 जुलाई को पूछताछ के लिए विष्णु अग्रवाल को बुलाया था, लेकिन तब बीमारी की बात कह वह एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे. विष्णु अग्रवाल ने ईडी से तीन सप्ताह का वक्त मांगा था, लेकिन एजेंसी ने अधिक वक्त नहीं देते हुए 26 जुलाई को दिन के 11 बजे की उपस्थिति का समन भेज दिया था.
ईडी के समक्ष उपस्थिति को लेकर है संशयः आज (26 जुलाई) भी विष्णु अग्रवाल ईडी के समक्ष उपस्थित होंगे, इसे लेकर काफी संशय है.आशंका है कि विष्णु अग्रवाल आज भी एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं होकर स्वास्थ्य कारणों की वजह बता उपस्थिति को टाल सकते हैं. ईडी ने पहली बार चार नवंबर 2022 को जमीन घोटाले में विष्णु अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी की थी, बाद में तीन बार विष्णु अग्रवाल को पूछताछ के लिए समन किया गया था.
अफसर खान की गिरफ्तारी के बाद हुए थे खुलासेः गौरतलब है कि रांची में फर्जी दस्तावेज बनाने वाले अफसर खान की गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे हुए थे. विष्णु अग्रवाल ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर ही चेशायर होम रोड की जमीन की खरीद की थी. इस जमीन की डील में प्रेम प्रकाश की भूमिका जांच में सामने आयी है. वहीं पुगडू में 9.30 एकड़ खासमहाल जमीन की खरीद में भी फर्जीवाड़ा सामने आया है.