ETV Bharat / state

Ramgarh By-election: एक्जिट पोल को लेकर चुनाव आयोग सख्त, उल्लंघन करने पर 2 साल तक की होगी सजा - एक्जिट पोल को लेकर चुनाव आयोग का निर्देश

चुनाव एक्जिट पोल को लेकर भारत निर्वाचन आयोग बेहद सख्त है. आयोग ने इसे लेकर निर्देश पहले ही जारी कर दिया है. रामगढ़ उपचुनाव में इस निर्देश का कड़ाई से पालन करने की तैयारी की गई है.

Violation of instructions of Election Commission
भारत निर्वाचन आयोग का लोगो
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 5:05 PM IST

रांचीः चुनाव के वक्त जारी होने वाले एक्जिट पोल को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए पहली बार 2 वर्ष की सजा के साथ जुर्माना का प्रावधान किया गया है. भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा इस बाबत निर्देश जारी किया गया है. यह आदेश हाल में होने वाले चुनाव और उपचुनावों पर भी लागू है.

ये भी पढ़ेंः Congress Leaders Campaign in Ramgarh: यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो के लिए कांग्रेस नेताओं का चुनाव प्रचार, जनसंपर्क कर लोगों से मांगे वोट

जारी निर्देश के अनुसार इस महीने होने वाले मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के अलावे रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव, अरूणाचल प्रदेश के लुम्ला विधानसभा उपचुनाव, तमिलनाडु के इरोड(पूर्व) विधानसभा उपचुनाव, पश्चिम बंगाल के सागरदीघी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और महाराष्ट्र के कस्बा पेठ एवं चिंचवड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु मतदान के दिन 16 फरवरी सुबह 7 बजे से 27 फरवरी की शाम 7 बजे की अवधि में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है.

चुनाव आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार यह कहा गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 क की उपधारा 1 के अधीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतदान के दिन 16 फरवरी सुबह 7 बजे से 27 फरवरी की शाम सात बजे तक एक्जिट पोल प्रसारित करने पर पाबंदी रहेगी. इसके तहत मतदान की समाप्ति के निर्धारित समय के समाप्त होने वाले दिन के 48 घंटे के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एक्जिट पोल को प्रसारित नहीं किया जा सकता है.

एक्जिट पोल को लेकर जारी दिशा निर्देश का उल्लंघन करने पर 2 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है. भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार उल्लंघन होने पर जुर्माना का भी प्रावधान किया गया है. चुनाव आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में दिशा निर्देश के अनुरूप इसका पालन कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि मीडिया में आने वाली खबरों की मॉनेटरिंग की जायेगी. जिसके लिए टीम बनाई गई है. उम्मीद करता हूं कि एक्जिट पोल को लेकर जो दिशा निर्देश दिए गए हैं, उसका ध्यान सभी मीडिया हाउस करेंगे.

रांचीः चुनाव के वक्त जारी होने वाले एक्जिट पोल को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए पहली बार 2 वर्ष की सजा के साथ जुर्माना का प्रावधान किया गया है. भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा इस बाबत निर्देश जारी किया गया है. यह आदेश हाल में होने वाले चुनाव और उपचुनावों पर भी लागू है.

ये भी पढ़ेंः Congress Leaders Campaign in Ramgarh: यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो के लिए कांग्रेस नेताओं का चुनाव प्रचार, जनसंपर्क कर लोगों से मांगे वोट

जारी निर्देश के अनुसार इस महीने होने वाले मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के अलावे रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव, अरूणाचल प्रदेश के लुम्ला विधानसभा उपचुनाव, तमिलनाडु के इरोड(पूर्व) विधानसभा उपचुनाव, पश्चिम बंगाल के सागरदीघी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और महाराष्ट्र के कस्बा पेठ एवं चिंचवड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु मतदान के दिन 16 फरवरी सुबह 7 बजे से 27 फरवरी की शाम 7 बजे की अवधि में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है.

चुनाव आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार यह कहा गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 क की उपधारा 1 के अधीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतदान के दिन 16 फरवरी सुबह 7 बजे से 27 फरवरी की शाम सात बजे तक एक्जिट पोल प्रसारित करने पर पाबंदी रहेगी. इसके तहत मतदान की समाप्ति के निर्धारित समय के समाप्त होने वाले दिन के 48 घंटे के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एक्जिट पोल को प्रसारित नहीं किया जा सकता है.

एक्जिट पोल को लेकर जारी दिशा निर्देश का उल्लंघन करने पर 2 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है. भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार उल्लंघन होने पर जुर्माना का भी प्रावधान किया गया है. चुनाव आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में दिशा निर्देश के अनुरूप इसका पालन कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि मीडिया में आने वाली खबरों की मॉनेटरिंग की जायेगी. जिसके लिए टीम बनाई गई है. उम्मीद करता हूं कि एक्जिट पोल को लेकर जो दिशा निर्देश दिए गए हैं, उसका ध्यान सभी मीडिया हाउस करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.