राची: कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखकर राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगाया है, लेकिन छापामारी में रांची के अपर बाजार में कई ऐसी दुकान मिली जहां शटर गिराकर कपड़े बेचे जा रहे थे. इस पर पुलिस ने कार्रवाई की. इस दौरान एक दुकान सील की गई, जबकि कुल छह लोगों पर कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़े- रांची: सिकंदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत, रांची को भी होगा फायदा
क्या है पूरा मामला
रांची के अपर बाजार में रविवार को एक कपड़े की दुकान का शटर गिराकर कपड़ों की बिक्री की जा रही थी. दुकान के भीतर दुकान के संचालक के अलावा 6 लोग भी मौजूद थे. इसकी सूचना मिलने के बाद सदर अंचल सीओ प्रकाश कुमार और कोतवाली थानेदार शैलेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी कर दुकान को फिलहाल सील कर दिया गया है. जबकि एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. कार्रवाई के दौरान कुल छह लोगों पर कार्रवाई की गई.
पुलिस ने दुकान में मारा छापा
पुलिस प्रशासन को सूचना मिली थी कि चोरी-छिपे दुकानों से थोक में कपड़ों की बिक्री की जा रही है. जिससे कि दुकान से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. छापेमारी के बाद अब पुलिस प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने में जुट गई है.