ETV Bharat / state

सरना स्थल के पेड़ काटने से ग्रामीणों में आक्रोश, अंचलाधिकारी को सौंपा आवेदन - रांची में सरना स्थल के पेड़ों की कटाई

रांची के मांडर प्रखंड में एक व्यक्ति की ओर से सरना स्थल पर लगे पेड़ों की कटाई को लेकर सरना धर्म के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी विजय हेमराज खलखो को एक आवेदन देकर व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

villagers outraged by cutting of trees of sarna sthal in ranchi
ग्रामीणों में आक्रोश
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 6:47 AM IST

रांचीः जिले के मांडर प्रखंड के महुवाजड़ी के सरना स्थल पर लगे पेड़ को गांव के एक व्यक्ति प्रभु तिग्गा ने काट दिया. इससे नाराज सरना धर्म के लोगों ने बैठक कर पेड़ काटने का विरोध किया. इसके साथ ही अंचलाधिकारी विजय हेमराज खलखो को एक आवेदन देकर पेड़ काटने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की मांग की. बैठक में कहा गया कि सरना धर्म से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

villagers outraged by cutting of trees of sarna sthal in ranchi
अंचलाधिकारी को सौंपा गया आवेदन

इसे भी पढ़ें- बचे जंगलों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग गंभीर, अंधाधुंध कटाई पर लगेगी रोक



पेड़ काटने पर लोगों में आक्रोश व्याप्त

ग्रामीणों ने बताया कि लगभग बीस वर्ष पहले प्रभु तिग्गा के पिता ही गांव के पाहन थे, लेकिन बाद में उन्होंने सपरिवार धर्मांतरण कर ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया था. उनके परिवार की ओर से सरना स्थल के पेड़ काटने पर लोगों आक्रोश व्याप्त है. लोगों का कहना है कि सरना स्थल और उस जगह पर लगे पेड़ पर सिर्फ सरना समाज का हक है, जिसके बाद उक्त स्थल पर सरना समाज के लोगों ने बोर्ड लगा दिया.

बैठक में मुख्य रूप से सरना बचाव समिति के अध्यक्ष नारायण उरांव, पूर्व प्रमुख बुधवा उरांव, भाजपा अनूसुचित मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप महली, प्रोफेसर गावा तिग्गा, विनोद उरांव, रामा तिग्गा, राजेश उरांव, गोविंद उरांव, वीरचंद उरांव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. वहीं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रदीप महली के नेतृत्व में गांव के एक प्रतिनिधिमंडल ने मांडलगढ़ क्षेत्र के वनपाल को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

रांचीः जिले के मांडर प्रखंड के महुवाजड़ी के सरना स्थल पर लगे पेड़ को गांव के एक व्यक्ति प्रभु तिग्गा ने काट दिया. इससे नाराज सरना धर्म के लोगों ने बैठक कर पेड़ काटने का विरोध किया. इसके साथ ही अंचलाधिकारी विजय हेमराज खलखो को एक आवेदन देकर पेड़ काटने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की मांग की. बैठक में कहा गया कि सरना धर्म से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

villagers outraged by cutting of trees of sarna sthal in ranchi
अंचलाधिकारी को सौंपा गया आवेदन

इसे भी पढ़ें- बचे जंगलों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग गंभीर, अंधाधुंध कटाई पर लगेगी रोक



पेड़ काटने पर लोगों में आक्रोश व्याप्त

ग्रामीणों ने बताया कि लगभग बीस वर्ष पहले प्रभु तिग्गा के पिता ही गांव के पाहन थे, लेकिन बाद में उन्होंने सपरिवार धर्मांतरण कर ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया था. उनके परिवार की ओर से सरना स्थल के पेड़ काटने पर लोगों आक्रोश व्याप्त है. लोगों का कहना है कि सरना स्थल और उस जगह पर लगे पेड़ पर सिर्फ सरना समाज का हक है, जिसके बाद उक्त स्थल पर सरना समाज के लोगों ने बोर्ड लगा दिया.

बैठक में मुख्य रूप से सरना बचाव समिति के अध्यक्ष नारायण उरांव, पूर्व प्रमुख बुधवा उरांव, भाजपा अनूसुचित मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप महली, प्रोफेसर गावा तिग्गा, विनोद उरांव, रामा तिग्गा, राजेश उरांव, गोविंद उरांव, वीरचंद उरांव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. वहीं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रदीप महली के नेतृत्व में गांव के एक प्रतिनिधिमंडल ने मांडलगढ़ क्षेत्र के वनपाल को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.