ETV Bharat / state

विधायक चमरा लिंडा पर जमीन हड़पने का आरोप, ग्रामीणों ने नगड़ी अंचल कार्यालय में जड़ा ताला

रांची में नगड़ी अंचल कार्यालय (Nagari Circle Office) के मेन गेट में टुडूंल सहित आसपास के ग्रामीणों ने ताला लगा दिया और विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बिसुनपुर विधायक चमरा लिंडा (MLA Chamra Linda) पर जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने कहा, कि भ्रष्टाचार का पर्दाफाश होना चाहिए, गलत ढंग से विधायक चमरा लिंडा सच्चाई को दबाने का प्रयास कर रहे हैं, विधायक साजिश के तहत विधायकी धौंस दिखाकर ग्रामीणों को फंसाना चाह रहे हैं.

ETV Bharat
विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 10:50 PM IST

रांची: जिले के नगड़ी अंचल कार्यालय (Nagari Circle Office) सह प्रखंड कार्यालय के मेन गेट में शुक्रवार को टुडूंल सहित आसपास के ग्रामीणों ने ताला लगा दिया और घंटों हंगामा किया. बिसुनपुर विधायक चमरा लिंडा (MLA Chamra Linda) ने गांव की जमीन को धार्मिक, सांस्कृतिक मामला बताकर हड़पने और जमीन की दाखिल खारिज करने के लिए आंचल कार्यलय में आवेदन दिया है, इसी के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों महिलाएं भी शामिल थीं.

इसे भी पढे़ं: 3 PUBG फ्रेंड गूगल मैप पर ढूंढने निकले वाटर फॉल, पानी में समा गए दो मित्र

रैयत अनिल मुंडा, रुकमणी पहान, बंधन तिर्की, प्रेमप्रकाश शाहदेव सहित ग्रामीणों का कहना है, कि अभी खेती-बाड़ी का समय चल रहा है और हमलोग जब खेतों में काम करने जाते हैं, तो विधायक चमरा लिंडा पुलिस प्रशासन को भेजकर काम में बाधा डाल रहे हैं. उन्होंने सीओ से जमीन मापी के लिए आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि हमलोगों के पूर्वजों ने ही विधायक के परिवार को सिकमी बैठाया था, जो उस पीढ़ी के बाद समाप्त हो जाता है. उन्होंने बताया कि अंचल कार्यालय से नोटिस दिया गया, कि कागजात लेकर उपस्थित हों और उपस्थिति के लिए शुक्रवार का समय दिया गया था, रैयत जब अंचल पहुंचे तो पता चला सीओ निकल गए हैं, जिसके बाद प्रखंड कार्यालय के मेन गेट में ताला बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया.

ग्रामीणों को सीओ ने दी चेतावनी

रैयतों ने कहा, कि भ्रष्टाचार का पर्दाफाश होना चाहिए, गलत ढंग से बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा सच्चाई को दबाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत विधायकी धौंस दिखाते हुए चमरा लिंडा ग्रामीणों को फंसाना चाह रहे हैं. वहीं इस संबंध में नगड़ी के अंचलाधिकारी संतोष कुमार शुक्ला ने कहा, कि मामला संज्ञान में है, दोनों पक्षों को नोटिस दिया जाएगा और मामले की सुनवाई की जाएगी. सीओ ने यह भी चेतावनी देते कहा, कि बिना आवेदन इस तरह धरना प्रदर्शन करना असंवैधानिक है, अगर फिर से धरना प्रर्दशन किया गया, तो सभी के खिलाफ प्रथामिकी दर्ज की जाएगी.

रांची: जिले के नगड़ी अंचल कार्यालय (Nagari Circle Office) सह प्रखंड कार्यालय के मेन गेट में शुक्रवार को टुडूंल सहित आसपास के ग्रामीणों ने ताला लगा दिया और घंटों हंगामा किया. बिसुनपुर विधायक चमरा लिंडा (MLA Chamra Linda) ने गांव की जमीन को धार्मिक, सांस्कृतिक मामला बताकर हड़पने और जमीन की दाखिल खारिज करने के लिए आंचल कार्यलय में आवेदन दिया है, इसी के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों महिलाएं भी शामिल थीं.

इसे भी पढे़ं: 3 PUBG फ्रेंड गूगल मैप पर ढूंढने निकले वाटर फॉल, पानी में समा गए दो मित्र

रैयत अनिल मुंडा, रुकमणी पहान, बंधन तिर्की, प्रेमप्रकाश शाहदेव सहित ग्रामीणों का कहना है, कि अभी खेती-बाड़ी का समय चल रहा है और हमलोग जब खेतों में काम करने जाते हैं, तो विधायक चमरा लिंडा पुलिस प्रशासन को भेजकर काम में बाधा डाल रहे हैं. उन्होंने सीओ से जमीन मापी के लिए आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि हमलोगों के पूर्वजों ने ही विधायक के परिवार को सिकमी बैठाया था, जो उस पीढ़ी के बाद समाप्त हो जाता है. उन्होंने बताया कि अंचल कार्यालय से नोटिस दिया गया, कि कागजात लेकर उपस्थित हों और उपस्थिति के लिए शुक्रवार का समय दिया गया था, रैयत जब अंचल पहुंचे तो पता चला सीओ निकल गए हैं, जिसके बाद प्रखंड कार्यालय के मेन गेट में ताला बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया.

ग्रामीणों को सीओ ने दी चेतावनी

रैयतों ने कहा, कि भ्रष्टाचार का पर्दाफाश होना चाहिए, गलत ढंग से बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा सच्चाई को दबाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत विधायकी धौंस दिखाते हुए चमरा लिंडा ग्रामीणों को फंसाना चाह रहे हैं. वहीं इस संबंध में नगड़ी के अंचलाधिकारी संतोष कुमार शुक्ला ने कहा, कि मामला संज्ञान में है, दोनों पक्षों को नोटिस दिया जाएगा और मामले की सुनवाई की जाएगी. सीओ ने यह भी चेतावनी देते कहा, कि बिना आवेदन इस तरह धरना प्रदर्शन करना असंवैधानिक है, अगर फिर से धरना प्रर्दशन किया गया, तो सभी के खिलाफ प्रथामिकी दर्ज की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.