रांची: जिले में पुलिस को दो बड़ी घटना के मामले में सफलता हाथ लगी है. पहली घटना, राजधानी के अरगोड़ा थाने की है, जहां पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को दबोचा है, पकड़े गए आरोपी का नाम वसीम खान है. आरोपी पर लॉकडाउन के दौरान शहर में बाइक चोरी कर आधे दाम पर बेचने का आरोप है. दूसरी घटना बरियातू की है, जिसमें पुलिस ने मंगलवार को अगवा हुई नाबालिग लड़की को लातेहार के नेतरहाट से बरामद किया है. साथ ही आरोपियों को भी पकड़ लिया है.
गुप्त सूचना पर छापेमारी
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी बाइक चोरी की फिराक में अरगोड़ा इलाके में घूम रहा है, जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी कर आरोपी को अरगोड़ा चौक से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मो. जाहिद के पुंदाग स्थित मकान से चोरी की दो बाइक भी बरामद की है.
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह पुंदाग और अरगोड़ा थाना क्षेत्र में लॉकडाउन से अब तक एक दर्जन बाइक की चोरी कर चुका है और उसे ग्रामीण इलाकों में बेच चुका है. उसने पुंदाग और अरगोड़ा से बरामद बाइक की चोरी की थी, जिसे बेचने के लिए वह कस्टमर ढूंढ रहा था, इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें- फ्रांस में चाकूबाजी की घटना, तीन की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक
अगवा नाबालिग बरामद
दूसरी घटना, रांची की बरियातू पुलिस ने बीते मंगलवार को अगवा हुई नाबालिग लड़की को लातेहार के नेतरहाट से बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस ने अपहरणकर्ता रोहन सिंह राजपूत और सीत उरांव को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी गुमला के सालम नाव गांव के रहने वाले हैं. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार किया है.
पुलिस के अनुसार आरोपी रोहित की नाबालिग से जान पहचान थी. इसी का फायदा उठाकर आरोपी 27 अक्टूबर को उसे घुमाने के बहाने अपने साथ नेतरहाट ले गया, लेकिन जब देर शाम तक जब नाबालिग लड़की घर नहीं लौटी, तो परिजन परेशान हो गए और बरियातू थाना पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस की टीम ने नाबालिग के मोबाइल के लोकेशन के आधार पर दोनों आरोपियों को नेतरहाट से बुधवार की शाम गिरफ्तार कर लिया.