रांची: एक ओर जहां देश कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है और संक्रमण रोकने की कोशिश में लगा हुआ है. वहीं दूसरी ओर कई ऐसे लोग हैं जो इस संकट की घड़ी में फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में रांची के जिप उपाध्यक्ष उत्पल नाथ सहदेव ने बुढ़मू प्रखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मजदूरों के बीच सेनेटाइजर, मास्क, साबुन आदि के दो हजार सुरक्षा राहत किट का वितरण किया.
यह भी पढ़ेंः शुक्रवार को झारखंड में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, कुल मरीजों की संख्या हुई 59
लोगों की सुरक्षा है पहली प्राथमिकता
इस दौरान उत्तपल नाथ शाहदेव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा माननीय सांसद महोदय की पहली प्राथमिकता है. उन्हीं के आदेशानुसार हम लोग सभी ग्रामीणों,मजदूरों,कार्यकर्ताओं, कोरोना वारियर्स के बीच वितरण कर रहे है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है. साथ ही सभी को घर में रहने,सुरक्षित रहने, लॉकडाउन का पालन करने की भी जानकारी दे रहे हैं.