रांची: बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का मुंबई में गुरूवार की सुबह निधन हो गया. सुबह में अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ऋषि कपूर का निधन हो गया है, मैं टूट चुका हूं. ऋषि कपूर के भाई और अभिनेता रणधीर कपूर ने भी बताया कि वह नहीं रहे, उनका निधन हो गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर लिखा कि मशहूर फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं. उन्होंने अपने अभिनय से दशकों तक करोड़ों चाहने वालों के दिलों पर राज किया. उनका जाना हिंदी फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और शोकाकुल परिवार को दुःख सहने की शक्ति.
वहीं, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया कि दुःखद! अभिनेता ऋषि कपूर के रूप में फिल्मी जगत ने एक और सितारा खो दिया है. दो दिनों में दो कलाकारों की मौत से पूरा देश स्तब्ध और सदमे में है. ऋषि कपूर नवोदित कलाकारों के लिए सदैव प्रेरणास्त्रोत रहेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों को संवेदना. विनम्र श्रद्धांजलि।ॐ शांति!
अभिनेता ऋषि कपूर का निधन, अमिताभ बोले- टूट गया हूं
अमेरिका में कैंसर का उपचार कराने के बाद पिछले साल सितंबर में भारत लौटे अभिनेता ऋषि कपूर का आज 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
ऋषि कपूर के बड़े भाई रणधीर कपूर ने बताया था कि 67 वर्षीय ऋषि कपूर को बुधवार सुबह उनके परिवार ने एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया.
बता दें सितंबर 2018 में ऋषि कपूर अमेरिका गए थे. इसके बाद 3 अक्टूबर 2018 को ऋषि कपूर को कैंसर होने की खबर आई थी, जिसे मीडिया से बात करते हुए उनके भाई रणधीर कपूर ने पुष्टि की थी. इसके बाद से लगातार उनका कैंसर का इलाज चल रहा था. हालांकि इससे चार दिन पहले ही ऋषि कपूर बिना अपनी बीमारी का खुलासा किए इलाज के लिए अमेरिका चले गए थे.
एक अक्टूबर 2018 को ऋषि कपूर की मां कृष्णा कपूर का निधन हो गया था, लेकिन कैंसर के इलाज के कारण वो अपनी मां के अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाए थे. इस दौरान ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर कपूर उनके साथ अमेरिका में ही थे.