रांचीः राजधानी रांची में कांटा टोली में फ्लाईओवर निर्माण को लेकर लेकर शुक्रवार से कांटा टोली चौक से लेकर बहु बाजार तक शुक्रवार से सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. रात दस बजे से अगले दिन सुबह छह बजे तक बस, ट्रक समेत अन्य प्रकार के वाहन इस मार्ग में नहीं चलेंगी. यह व्यवस्था दिसंबर तक रहने की उम्मीद है. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा ने आदेश जारी किया है.
इसे भी पढ़ें- रांची में फ्लाईओवर निर्माण से सड़क जाम की समस्या, शहर के ट्रैफिक रूट में हुआ बदलाव
जानिए, क्या आदेश मेंः ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा की ओर से जारी आदेश के अनुसार कांटा टोली फ्लाईओवर के लिए खड़े किए गए पीलर में लांचिग ग्रीडर का कार्य कोकर शांति नगर से शुक्रवार रात से शुरू किया जाएगा. बताया जा रहा है कि लॉन्चिंग ग्रीडर का कार्य कांटा टोली चौक तक दो से तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद कांटा टोली चौक से बहु बाजार मार्ग में यह काम चलेगा. संभावना व्यक्त की जा रही है ठेका लेने वाली कंपनी दिसंबर तक यह काम पूरा लेगी. इसके बाद यातायात व्यवस्था सामान्य कर दिया जाएगा. बता दें कि इस संबंध में जुडको ने डीसी, नगर आयुक्त, एसएसपी और ट्रैफिक एसपी को पत्र लिखकर यातायात व्यवस्था में कांटाटोली में बंद करने का अनुरोध किया गया था.
प्रतिबंध से स्थानीय को छूटः कांटा टोली और उसके आसपास रहने वाले लोगों के लिए प्रवेश निषेध से छूट दी गई है. स्थानीय लोगों से कहा गया है कि वे रात में कम ही वाहनों का प्रयोग करें ताकि काम करने में परेशानी नहीं हो.
ऐसी होगी रांची की ट्रैफिक व्यवस्थाः
- खेलगांव से कांटा टोली होकर आवागनम करने वाले सभी वाहन खेलगांव, टाटीसिलवे, दुर्गा सोरेन चौक, नामकुम होते हुए गंतव्य तक जाएंगे.
- दुर्गा सोरेन चौक से कांटा टोली होकर जाने वाले सभी वाहन टाटीसिलवे, खेलगांव होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे.
- दुर्गा सोरेन चौक से खादगढ़ा बस स्टैंड तक आने-जाने बसों को सिर्फ खादगढ़ा बस स्टैंड के निकास द्वार से प्रवेश करने की छूट रहेगी.