ETV Bharat / state

रांची: 'तिरंगा मास्क' की बिक्री पर रोक, राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर होगी कार्रवाई - तिरंगा मास्क पहनने वालों पर रांची में कार्रवाई

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में मास्क का उपयोग किया जाना भी शामिल है. इसे लेकर बाजार में तरह-तरह के मास्क बेचे जा रहे हैं. इस समय बाजार में तिरंगा मास्क भी धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. ऐसे में रांची जिला प्रशासन ने ऐसे मास्क की बिक्री पर रोक लगा दिया है.

Use of Tiranga Mask is Prohibited in ranchi
Use of Tiranga Mask is Prohibited in ranchi
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 2:55 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 2:56 PM IST

रांची: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों में मास्क का उपयोग किया जाना जरूरी है. बाजारों में विभिन्न प्रकार के मास्क की बिक्री भी हो रही है. पिछले कुछ दिनों से बाजारों में 'तिरंगा मास्क' भी धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. जिला प्रशासन ने रविवार को ऐसे मास्क की बिक्री पर रोक लगा दिया है.

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश सिन्हा ने तिरंगा मास्क की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिए हैं. रोक के बावजूद बिक्री करनेवालों पर कार्रवाई की जाएगी. तिरंगा मास्क की बिक्री करने वालों पर तिरंगा के अपमान को लेकर कार्रवाई की जाएगी. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश सिन्हा ने तिरंगा मास्क की बिक्री को लेकर जिले के सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारियों और मजिस्ट्रेट को इस पर रोक लगाने का निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है रोक के बावजूद तिरंगा मास्क की बिक्री करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- विश्व आदिवासी दिवस पर नहीं होंगे कार्यक्रम, वृक्षारोपण कर लिया जाएगा संस्कृति और सभ्यता की रक्षा का संकल्प

ना हो राष्ट्रीय ध्वज का अपमान

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश सिन्हा ने कहा कि मास्क का कुछ दिनों उपयोग करने के बाद लोग इसे फेंक देते हैं. ऐसे में तिरंगा मास्क का इस्तेमाल कर फेंक देना राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान हम सभी का परम कर्तव्य है. लोग ऐसे मास्क ना खरीदें और इसकी बिक्री हो रही है, तो तुरंत इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दें, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके.

रांची: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों में मास्क का उपयोग किया जाना जरूरी है. बाजारों में विभिन्न प्रकार के मास्क की बिक्री भी हो रही है. पिछले कुछ दिनों से बाजारों में 'तिरंगा मास्क' भी धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. जिला प्रशासन ने रविवार को ऐसे मास्क की बिक्री पर रोक लगा दिया है.

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश सिन्हा ने तिरंगा मास्क की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिए हैं. रोक के बावजूद बिक्री करनेवालों पर कार्रवाई की जाएगी. तिरंगा मास्क की बिक्री करने वालों पर तिरंगा के अपमान को लेकर कार्रवाई की जाएगी. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश सिन्हा ने तिरंगा मास्क की बिक्री को लेकर जिले के सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारियों और मजिस्ट्रेट को इस पर रोक लगाने का निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है रोक के बावजूद तिरंगा मास्क की बिक्री करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- विश्व आदिवासी दिवस पर नहीं होंगे कार्यक्रम, वृक्षारोपण कर लिया जाएगा संस्कृति और सभ्यता की रक्षा का संकल्प

ना हो राष्ट्रीय ध्वज का अपमान

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश सिन्हा ने कहा कि मास्क का कुछ दिनों उपयोग करने के बाद लोग इसे फेंक देते हैं. ऐसे में तिरंगा मास्क का इस्तेमाल कर फेंक देना राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान हम सभी का परम कर्तव्य है. लोग ऐसे मास्क ना खरीदें और इसकी बिक्री हो रही है, तो तुरंत इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दें, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके.

Last Updated : Aug 10, 2020, 2:56 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.