रांची: झारखंड दौरे पर आई यूएस काउंसेल जनरल इन कोलकाता मेलिंडा एम पावेक ने सोमवार को राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की.
ये भी पढ़ें- Fodder Scam: क्या मंगलवार का दिन लालू के लिए होगा मंगल या जाना होगा जेल, पढ़ें ये रिपोर्ट
झारखंड दौरे पर आई यूएस काउंसेल जनरल इन कोलकाता मेलिंडा एम पावेक ने राजभवन में सोमवार को राज्यपाल रमेश बैस से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान राज्यपाल रमेश बैस ने मेलिंडा एम पावेक से झारखंड राज्य की समृद्ध प्राकृतिक सौंदर्यता, कला-संस्कृति आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा की. मुलाकात के दौरान यूएस काउंसेल जनरल इन कोलकाता मेलिंडा एम पावेक को राज्यपाल ने प्रतीक चिन्ह भेंट की. इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी भी उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में यूएस काउंसेल जनरल इन कोलकाता मेलिंडा एम पावेक ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भें ट थी. मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, उद्योग विभाग की सचिव श्रीमती पूजा सिंघल एवं यूएस काउंसेल जनरल इन कोलकाता के सहयोगी पॉलीटिकल/इकोनॉमिक ऑफिसर ट्रेविस कॉबेरली, इकोनॉमिक स्पेशलिस्ट संगीता डे चंदा, मीडिया स्पेशलिस्ट दीपा दत्ता एवं फॉरेन सर्विस नेशनल इन्वेस्टिगेटर अभिजीत शर्मा उपस्थित थे.