रांचीः राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के बाद प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए गए प्रारंभिक स्कूल हॉलीडे कैलेंडर को लेकर झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ ने विरोध दर्ज कराया है. वार्षिक अवकाश तालिका को उर्दू शिक्षक संघ ने त्रुटिपूर्ण बताया है और इसके खिलाफ आंदोलन की चेतावनी शिक्षा विभाग को दी है.
गौरतलब है कि मंगलवार को प्रारंभिक स्कूलों के लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से हॉलीडे कैलेंडर जारी किया गया था.राज्य स्तरीय इस कैलेंडर के तहत वर्ष 2021 में कई छुट्टियों में कटौती की गई है. गर्मी की छुट्टी से लेकर शीतकालीन छुट्टी तक में कटौती की गई है. झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ का कहना है कि अवकाश तालिका त्रुटिपूर्ण है. हमेशा ही राज्य में सामान्य विद्यालय के साथ राजकीय उर्दू विद्यालय के अवकाश की सूची अलग-अलग जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा निर्धारित की जाती थी .लेकिन 2021 में प्राथमिक शिक्षा निदेशक की ओर से इसे निरस्त कर दिया गया .ईद और बकरीद मुस्लिम अल्पसंख्यकों के सबसे बड़े त्योहार हैं और इसके लिए उर्दू विद्यालय में 3 से 5 दिनों की छुट्टी दी जाती थी, जबकि इस अवकाश तालिका में केवल एक दिन की छुट्टी दी गई है. संघ ने कहा कि अगर अवकाश तालिका को सुधारा नहीं गया तो उर्दू शिक्षक संघ जोरदार आंदोलन करेगा.
ये भी पढ़ें-झारखंड कांग्रेस में मचा बवाल, अपनों ने ही बढ़ाई मुश्किलें
कलाकारों को मंच देने की तैयारी
कला संस्कृति विभाग की ओर से सांस्कृतिक गतिविधियां शुरू करने को लेकर विभागीय स्तर पर एक प्रस्ताव तैयार किया गया है. विभाग ने आर्थिक तंगी झेल रहे राज्य के स्थानीय कलाकारों के लिए यह प्रस्ताव तैयार किया है .कोरोना के मद्देनजर जारी सरकारी गाइडलाइन के बीच सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में सांस्कृतिक गतिविधियां शुरू करने की विभाग की तैयारी है, ताकि आर्थिक रूप से परेशान कलाकारों को आर्थिक सहयोग मिल सके. फिलहाल स्थानीय कलाकारों के लिए 25 जनवरी को देशभक्ति आधारित कार्यक्रम करने का प्रस्ताव तैयार है. हालांकि अंतिम निर्णय सरकार को लेना है. वहीं नए वर्ष में और भी कई कार्यक्रम इन कलाकारों के लिए आयोजित करने पर विभाग विचार कर रहा है. इसके अलावा विभाग की ओर से कलाकारों के लिए मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.
सैंया भए कोतवाल नाटक का मंचन
कला संस्कृति विभाग झारखंड सरकार के सहयोग से आयोजित नाट्य कार्यशाला का समापन हो गया. ऑड्रे हाउस में आयोजित नाटक सैंया भए कोतवाल के जरिए मंच को जीवंत किया गया था. गौरतलब है कि इसे लेकर डीएसपीएमयू सभागार में अभिनय की बारीकियों को कलाकारों को सिखाया गया था. हास्य घटनाओं पर आधारित नाटक को निदेशक संजय लाल ने बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया है. इसमें अमरजीत शर्मा, अंकिता चौधरी, अंचल चौधरी, सोनू सुनार, विपिन ठाकुर, शिवांग चौबे ने अभिनय किया है.