रांची: राजधानी के बुंडू थाना क्षेत्र के तैमारा घाटी में कोरोना के डिस्पोजल सेंटर बनाने को लेकर चर्चा जोरों पर थी, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया था. इसे लेकर राजधानी के बुंडू और दशम फॉल थाना परिसर में स्थानीय लोगों के साथ पुलिस प्रशासन ने बैठक की.
कोरोना डिस्पोजल सेंटर बनाने का विरोध
बैठक में ग्रामीणों ने तैमारा घाटी क्षेत्र में कोरोना डिस्पोजल सेंटर बनाने को लेकर विरोध किया. इस दौरान मौके पर विधायक और प्रशासन ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि सबकी सहमति से स्थल का चयन किया जाएगा. उन्होंने लोगों से अफवाह में न फंसने की अपील की.
ये भी पढ़ें-रांची में एक और कोरोना मरीज की पुष्टि, वेस्टइंडीज का नागरिक है मरीज
डिस्पोजल सेंटर बनाने की बात अफवाह
अधिकारियों ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति इस मामले में कुछ कहता है तो अपनी बातों को प्रशासनिक अधिकारी या स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सामने रख सकते हैं. अफवाह में आकर कोई भी गलत कदम न उठाए. उन्होंने कहा कि आबादी से दूरस्थ इलाके में ही इस तरह का स्थल निर्धारित किया जाएगा और ग्रामीणों की बगैर सहमति के कोई भी निर्णय अंतिम निर्णय नहीं होगा.