पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कमिटी, राज्य कमिटी और जिला कमिटी के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि वर्तमान नीतीश कुमार की सरकार को हटाने के लिए आरजेडी नेतृत्व काफी नहीं है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव में वो क्षमता नहीं है. अगर महागठबंधन की ओर से नेतृत्व में परिवर्तन हो तो कुछ हो सकता है. उनका कहना था कि हमें ऐसा नेतृत्व चाहिए जो नीतीश कुमार के सामने टिक सके, अगर आरजेडी आज अपना नेतृत्व बदल दे तो हम अपने लोगों को मना लेंगे. इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय और राज्य स्तर के नेता ने मुझे गठबंधन को लेकर फैसला लेने की जिम्मेदारी दी है. जल्द ही हम इसका निर्णय करेंगे.
इसे भी पढे़ं:- लालू यादव से बन्ना गुप्ता के मुलाकात मामले पर बचाव में आगे आई कांग्रेस, कहा- जेल मैनुअल का नहीं हुआ उल्लंघन
सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी
बता दें कि आज की बैठक में उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया के सामने महागठबंधन छोड़ने की घोषणा नहीं की, लेकिन जिस तरह की बातें उन्होंने कार्यकर्ताओं को साथ की इससे साफ हो गया कि अब वे महागठबंधन में नहीं हैं. वहीं, उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करने को कहा.