जमशेदपुर: विधानसभा चुनाव काफी रोचक होता जा रहा है जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय का नाम भाजपा द्वारा जारी किए गए चौथी लिस्ट में भी नहीं आने के बाद उनके प्रतिनिधि ने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के लिए नामांकन पत्र खरीदा है जो अब चर्चा का विषय बन गया है. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय का नाम विधानसभा चुनाव में लड़ने के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट में नहीं आने के बाद उनके प्रतिनिधि ने जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के लिए नामांकन पत्र खरीदा है.
मांडर सीट से जेवीएम की टिकट पर बंधु तिर्की ने किया नामांकन
- रांची के मांडर सीट से जेवीएम की टिकट पर बंधु तिर्की ने किया नामांकन. टीएमसी के टिकट पर मांडर से 2014 का विधानसभा चुनाव लड़े थे बंधु तिर्की लेकिन उन्हें भाजपा की गंगोत्री कुजूर ने हरा दिया था. इस बार बंधु तिर्की का सामना गंगोत्री कुजूर की जगह भाजपा के देव कुमार धान से होगा. भाजपा ने गंगोत्री कुजूर का टिकट काटकर कांग्रेस के विधायक रह चुके देव कुमार धान को प्रत्याशी बनाया है.बंधु तिर्की के नॉमिनेशन में पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मराठी भी पहुंचे