रांची: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए यूपीए की ओर से कांग्रेस के उम्मीदवार बजरंग महतो मंगलवार को नामांकन पर्चा भरेंगे. बजरंग महतो के नामांकन में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, राजद कोटे से मंत्री सत्यानंद भोक्ता शामिल होंगे. कांग्रेस उम्मीदवार बजरंग महतो के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और महागठबंधन के नेता शामिल नहीं होंगे. क्योंकि वो कल दिल्ली में रहेंगे. उनके प्रतिनिधि के रूप में मंत्री जोबा मांझी, विधायक सविता महतो और योगेंद्र महतो नामांकन में शामिल होंगे.
एनडीए की ओर से चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी ने किया है नामांकन: गोला गोलीकांड के एक मामले में कांग्रेस की निवर्तमान विधायक ममता देवी के सजायाफ्ता होने के बाद रामगढ़ विधानसभा की सीट खाली हुई है. इस सीट पर एनडीए की ओर से सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी ने आजसू प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है. वहीं सात फरवरी को महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस उम्मीदवार बजरंग महतो नामांकन करेंगे. बजरंग महतो निवर्तमान विधायक ममता देवी के पति हैं और काफी लंबे दिनों से उन्होंने कांग्रेस में कार्यकर्ता के रूप में काम किया है. कांग्रेस ने ममता देवी के पति बजरंग महतो पर भरोसा जताया है.
ये मंत्री और नेता भी नामांकन के दौरान रहेंगे मौजूद: बजरंग महतो के नामांकन के दौरान मंत्री बादल पत्रलेख, कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, राज्यसभा प्रत्याशी रहे शहजादा अनवर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा, जगदीश साहू सहित कई नेता उपस्थित रहेंगे. महागठबंधन की योजना नामांकन के बाद एक बड़ी सभा कर मंच से एकजुट महागठबंधन का मैसेज देना है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जीत का किया दावाः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मन बना लिया है और वहां बजरंग महतो की जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि रामगढ़ की जनता जानती है कि कैसे भाजपा-आजसू ने षड्यंत्र रचकर उनके चुने गए प्रतिनिधि को जेल भेजने का काम किया. उन्होंने विधानसभा उपचुनाव में जीत का दावा किया है.
विस्थापन के विरोध में हुए आंदोलन के मामले में हुई है ममता देवी को सजाः कांग्रेस की नजर ममता देवी को अभी से ही आंदोलन की देवी बताकर सहानुभूति वोट अपने पक्ष में करना है. राजेश ठाकुर कहते हैं कि किसी आपराधिक मामले या अन्य वजह से उनकी विधायक जेल में नहीं हैं, बल्कि पिछली रघुवर सरकार में जनता के हितों के सवाल पर आंदोलन की वजह से वो जेल में हैं
गोला गोलीकांड में ममता देवी के सजायाफ्ता होने के बाद खाली हुई है रामगढ़ सीटः रामगढ़ विधानसभा सीट से वर्ष 2019 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ममता देवी ने 28 हजार से अधिक मतों से आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी को हराया था, लेकिन विस्थापन के नाम पर हुए आंदोलन के दौरान गोला गोली कांड मामले में अदालत ने ममता देवी को दोषी करार दिया और उन्हें पांच साल की सजा सुना दी. इसके बाद विधानसभा से उनकी सदस्यता चली गई और रामगढ़ विधानसभा सीट खाली हो गई. ममता देवी के सजायाफ्ता होने पर खाली हुए इसी रामगढ़ विधानसभा सीट पर 27 फरवरी को मतदान होना है. उपचुनाव के लिए भी आजसू ने सुनीता चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने ममता देवी के पति बजरंग महत्व को महागठबंधन की ओर से अपना उम्मीदवार बनाया है.
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए 31 जनवरी को हुआ था नोटिफिकेशनः रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए गजट नोटिफिकेशन 31 जनवरी को हुआ था. नामांकन की अंतिम तिथि सात फरवरी है. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी आठ फरवरी को होगी, जबकि 10 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा. जबकि दो मार्च को मतों की गणना होगी.