ETV Bharat / state

एबीवीपी के प्रांतीय अधिवेशन में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कहा-संगठन कोरोना काल में लोगों की मदद में रहा आगे - रांची के धुर्वा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल परिसर में 21 वां प्रांतीय अधिवेशन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से राजधानी रांची के धुर्वा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल परिसर में 21 वें प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया. दो दिवसीय इस अधिवेशन का उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया.

एबीवीपी के प्रांतीय अधिवेशन में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
एबीवीपी के प्रांतीय अधिवेशन में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 7:58 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 8:53 PM IST

रांचीः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से राजधानी रांची के धुर्वा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल परिसर में 21 वें प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया. दो दिवसीय इस अधिवेशन का उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया. इस मौके पर उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन बताया. कहा कि छात्र संगठन के सदस्य कोरोनाकाल में लोगों की मदद करने में आगे रहे.

देखें पूरी खबर

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कोरोना काल में लोगों की मदद करने में भी एबीवीपी के कार्यकर्ता सबसे आगे दिखे थे. किसी को भी भूखे सोने नहीं दिया गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता किसी भी विकट परिस्थिति में देश के साथ खड़ा रहता है. मैं भी इसी संगठन से जुड़ कर आज यहां तक पहुंचा हूं .आज पूरे भारत देश का प्रतिनिधित्व करता हूं और गर्व से कहता हूं कि मैं एबीवीपी कार्यकर्ता रहा हूं. मीडिया से बातचीत के दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एबीवीपी नौजवानों को सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रशिक्षण देता है. आज भी झारखंड के बहुत सारे नौजवान निश्चित रूप में एबीवीपी के साथ जुड़ने के कारण अपने व्यक्तित्व के विकास के साथ-साथ समाज और देश के विकास में भूमिका निभाएंगे. वहीं बेरोजगारी के सवाल पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री की ओर देख रहा है और उन पर भरोसा रखता है. हमें पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री ने जिस तरीके से 20 लाख करोड़ रुपये आत्मनिर्भर भारत का जो पैकेज दिया है उसे व्यवस्था बदलेगी.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कई विषयों पर की चर्चा, कहा- राज्य सरकार को होगा इससे फायदा

गौरतलब है कि दो दिवसीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र के बाद एक परिचर्चा का आयोजन भी किया गया .इस परिचर्चा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर अतिथियों के बीच चर्चा हुई .मौके पर गणमान्य लोगों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को बेहतर बताया .वहीं इस मौके पर विधायक सीपी सिंह विधायक नवीन जायसवाल मेयर आशा लकड़ा समेत भाजपा के कई वरीय पदाधिकारी और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश भी मौजूद दिखे.कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक भगत थे . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तमाम वरीय अधिकारी भी इस दौरान शामिल दिखे .

रांचीः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से राजधानी रांची के धुर्वा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल परिसर में 21 वें प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया. दो दिवसीय इस अधिवेशन का उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया. इस मौके पर उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन बताया. कहा कि छात्र संगठन के सदस्य कोरोनाकाल में लोगों की मदद करने में आगे रहे.

देखें पूरी खबर

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कोरोना काल में लोगों की मदद करने में भी एबीवीपी के कार्यकर्ता सबसे आगे दिखे थे. किसी को भी भूखे सोने नहीं दिया गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता किसी भी विकट परिस्थिति में देश के साथ खड़ा रहता है. मैं भी इसी संगठन से जुड़ कर आज यहां तक पहुंचा हूं .आज पूरे भारत देश का प्रतिनिधित्व करता हूं और गर्व से कहता हूं कि मैं एबीवीपी कार्यकर्ता रहा हूं. मीडिया से बातचीत के दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एबीवीपी नौजवानों को सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रशिक्षण देता है. आज भी झारखंड के बहुत सारे नौजवान निश्चित रूप में एबीवीपी के साथ जुड़ने के कारण अपने व्यक्तित्व के विकास के साथ-साथ समाज और देश के विकास में भूमिका निभाएंगे. वहीं बेरोजगारी के सवाल पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री की ओर देख रहा है और उन पर भरोसा रखता है. हमें पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री ने जिस तरीके से 20 लाख करोड़ रुपये आत्मनिर्भर भारत का जो पैकेज दिया है उसे व्यवस्था बदलेगी.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कई विषयों पर की चर्चा, कहा- राज्य सरकार को होगा इससे फायदा

गौरतलब है कि दो दिवसीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र के बाद एक परिचर्चा का आयोजन भी किया गया .इस परिचर्चा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर अतिथियों के बीच चर्चा हुई .मौके पर गणमान्य लोगों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को बेहतर बताया .वहीं इस मौके पर विधायक सीपी सिंह विधायक नवीन जायसवाल मेयर आशा लकड़ा समेत भाजपा के कई वरीय पदाधिकारी और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश भी मौजूद दिखे.कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक भगत थे . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तमाम वरीय अधिकारी भी इस दौरान शामिल दिखे .

Last Updated : Jan 16, 2021, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.