रांची: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड के हजारीबाग में बीएसएफ के राइजिंग डे परेड में शामिल होंगे.
झारखंड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. गृह मंत्री एक दिसंबर को बीएसएफ के हजारीबाग मेरू कैंप में राइजिंग डे समारोह में शामिल होंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, अमित शाह 30 नवंबर की शाम 4.30 बजे रांची एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से वह रांची एयरपोर्ट पर पांच मिनट रूकने के बाद हजारीबाग मेरू कैंप के लिए रवाना हो जाएंगे.
मेरु कैम्प में विश्राम करेंगे गृह मंत्री: जानकारी के अनुसार 30 नवंबर को रात्रि विश्राम भी वह मेरू कैंप में ही करेंगे. इसके बाद अगले दिन सुबह 10 से 12 बजे तक राइजिंग डे समारोह में शामिल होंगे. समारोह के बाद यहां एक घंटे वह बीएसएफ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे फिर उसके बाद दोपहर दो बजे हजारीबाग से रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. दोपहर के 2.45 बजे वह रांची एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
बता दें कि एक दिसंबर को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) 59वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. इस समारोह का आयोजन हजारीबाग के मेरु स्थित बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र में होगा, जो हजारीबाग के लिए गर्व की बात है. आईजी केएस बनियाल ने हजारीबाग में होने वाले समारोह की जानकारी दी थी. परेड में सभी फ्रंटियर के महिला-पुरूष टुकड़ियां भाग लेंगी. जाबांजों की मोटरसाइकिल टीम वहां मौजूद लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी.
ये भी पढ़ें-
तेलंगाना में बोले गृह मंत्री अमित शाह- 'कांग्रेस और AIMIM को वोट देना मतलब बीआरएस को वोट देना'