रांचीः राजधानी के बुंडू अनुमंडल में दो अलग-अलग स्थानों में वज्रपात से दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक और एक महिला गंभीर रूप से झुलस गए हैं. दोनों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है. पहली घटना दशम फॉल थाना क्षेत्र के हांजेद में हुई है. यहां बाइक पर सवार होकर तीन लोग जा रहे थे. इसी दौरान वज्रपात से एक युवक सहदेव अहीर की मौत हो गई, जबकि महिला मंजू देवी झुलस गई हैं. महिला का इलाज रिम्स में चल रहा है. वहीं दूसरी घटना तमाड़ थाना क्षेत्र के दुलमी गांव में हुई है. यहां वज्रपात की चपेट में आने से मंगल मुंडा नामक युवक की मौत हो गई, जबकि अजय महतो नाम का शख्स झुलस गया है.
बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे शरण लेना महंगा पड़ाः इस संबंध में बुंडू अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ दिलीप कुमार पासवान ने बताया कि सहदेव अहीर हांजेद में लगे बाजार जा रहा था. इस दौरान वज्रपात की चपेट में आ गया. आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक सहदेव की मौत हो चुकी थी. वहीं घटना के संबंध में सहदेव के चचेरे भाई तिलेश्वर ने बताया कि उनका भाई अपने बड़े भाई की सास और एक बच्चे को लेकर बाजार जा रहा था. रास्ते में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. उसने बारिश से बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे शरण ले ली. इसी दौरान पेड़ के पास तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ. जिसमें उसकी मौत हो गई. हालांकि बच्चा बाल-बाल बच गया.
मौसम केंद्र और आपदा प्रबंधन के अलर्ट पर लोग नहीं दे रहे ध्यानः गौरतलब हो कि मौसम केंद्र की तरफ से बार-बार अलर्ट जारी करने के बावजूद लोगों में जागरुकता नहीं आ रही है. आपदा प्रबंधन की ओर से यह बताया जाता है कि अगर मेघ गर्जन हो तो किसी भी हाल में पेड़ के नीचे नहीं छिपना है. इस बात को लोग नहीं समझ पा रहे हैं. इसकी वजह से इस तरह का नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.