ETV Bharat / state

रांची: थाने में चोरी कर रहे दो चोर गिरफ्तार, एक निकला कोरोना पॉजिटिव

रांची में थाने में चोरी करने का मामला सामने आया है. जहां चोरी की कोशिश कर रहे दो चोरों की गिरफ्तार की गई है. वहीं, पकड़ा गया एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

two-thief-accused-arrested-in-ranchi
चोरी के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 8:42 AM IST

रांची: जिले में चोर थानों में भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ट्रैफिक थाने में चोरी करने के दौरान दो चोरों को पुलिस ने धर दबोचा. कोरोना जांच के दौरान एक चोर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

क्या है पूरा मामला
चोरी करने वाले चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे थानों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में गोंदा पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला मनोज लोहरा और न्यू पुलिस लाइन निवासी राज कुमार लोहरा शामिल है. पुलिस ने एक को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वहीं, आरोपी राज कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जेल जाने से पहले आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है.

इसे भी पढ़ें-रिम्स डायरेक्टर के आवास में लालू पर दरबार लगाने का आरोप, झारखंड हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका

बैट्री चोरी कर भाग रहे थे आरोपी
जानकारी के अनुसार, गोंदा यातायात थाना में सोमवार को दोनों चोर चोरी करने की नियत से घुसे थे. थाना परिसर में एक जब्त ऑटो पड़ा था. रात में दोनों आरोपी ऑटो से बैट्री निकालकर जा रहे थे. आवाज सुनकर एसआई नवल किशोर प्रसाद ने दोनों को देखा और शोर मचाया. शोर सुनकर दोनों आरोपी भागने लगे. इसी दौरान अन्य पुलिस कर्मियों की मदद से दोनों चोरों को खदेड़कर पुलिस ने गोंदा थाने के हवाले कर दिया.

रांची: जिले में चोर थानों में भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ट्रैफिक थाने में चोरी करने के दौरान दो चोरों को पुलिस ने धर दबोचा. कोरोना जांच के दौरान एक चोर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

क्या है पूरा मामला
चोरी करने वाले चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे थानों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में गोंदा पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला मनोज लोहरा और न्यू पुलिस लाइन निवासी राज कुमार लोहरा शामिल है. पुलिस ने एक को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वहीं, आरोपी राज कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जेल जाने से पहले आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है.

इसे भी पढ़ें-रिम्स डायरेक्टर के आवास में लालू पर दरबार लगाने का आरोप, झारखंड हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका

बैट्री चोरी कर भाग रहे थे आरोपी
जानकारी के अनुसार, गोंदा यातायात थाना में सोमवार को दोनों चोर चोरी करने की नियत से घुसे थे. थाना परिसर में एक जब्त ऑटो पड़ा था. रात में दोनों आरोपी ऑटो से बैट्री निकालकर जा रहे थे. आवाज सुनकर एसआई नवल किशोर प्रसाद ने दोनों को देखा और शोर मचाया. शोर सुनकर दोनों आरोपी भागने लगे. इसी दौरान अन्य पुलिस कर्मियों की मदद से दोनों चोरों को खदेड़कर पुलिस ने गोंदा थाने के हवाले कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.