रांची: राजधानी रांची में एक ही दिन में दो लोगों के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. आत्महत्या करने वाले में एक छात्रा तनिषा थी, जिसने रिजल्ट के डर से यह कदम उठाया तो वहीं एक युवक ने आत्महत्या की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रिजल्ट के डर से तनाव में थी छात्रा
पुलिस के अनुसार, ग्यारहवीं का रिजल्ट सोमवार को आने वाला था. परिवार के सदस्यों ने उससे अच्छा रिजल्ट करने की इच्छा जतायी थी. उससे यह कहा था कि अच्छा रिजल्ट आने पर उसका अच्छे जगह पर नामांकन होगा, लेकिन तनिषा के कई विषय की परीक्षा ठीक नहीं गई थी. 90 प्रतिशत से कम अंक आने को लेकर वह काफी तनाव में थी. इसको लेकर पिछले तीन दिन से वह सिर दर्द की शिकायत भी कर रही थी.
ये भी पढ़ें: चुनाव के मद्देनजर राजधानी में बनाए गए 22 चेकनाका, काला धन, शराब और हथियारों की आवाजाही पर रहेगी नजर
थाने में यूडी केस दर्ज
रविवार की सुबह काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन उसे उठाने के लिए गए और आवाज लगायी. लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद परिवार के सदस्यों को शक हुआ तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा. दरवाजा तोड़ने पर देखा कि तनिषा कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर झूल रही है. आनन-फानन में परिजन उसे पास के अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया. इस मामले में पिता के बयान पर डोरंडा थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.
पत्नी की गैर मौजूदगी में किया सुसाइड
रांची के जगन्नाथपुर में रहने वाले भोला कुमार ने रविवार की रात फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने के बाद जगन्नाथपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें: गड्ढे में डूबने से 2 बच्चे की मौत, पानी जमा होने की वजह से हादसा
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस के अनुसार भोला की पत्नी और बच्चे मायके गए थे. घर पर उसके पिता ही थे. रविवार की शाम वह अपने कमरे में गया और पंखा में फंदा लगाकर झूल गया. पिता ने जब उसके कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि भोला पंखे से झूल रहा है. उनके शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जमा हुए और पुलिस को सूचना दी गई. हटिया एएसपी ने बताया कि अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.