ETV Bharat / state

राजधानी में एक ही दिन दो आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - Two suicide cases came in light in ranchi

रांची में एक ही दिन दो आत्महत्या का मामला सामने आया है. दोनों ने फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 8:06 AM IST

रांची: राजधानी रांची में एक ही दिन में दो लोगों के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. आत्महत्या करने वाले में एक छात्रा तनिषा थी, जिसने रिजल्ट के डर से यह कदम उठाया तो वहीं एक युवक ने आत्महत्या की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रिजल्ट के डर से तनाव में थी छात्रा
पुलिस के अनुसार, ग्यारहवीं का रिजल्ट सोमवार को आने वाला था. परिवार के सदस्यों ने उससे अच्छा रिजल्ट करने की इच्छा जतायी थी. उससे यह कहा था कि अच्छा रिजल्ट आने पर उसका अच्छे जगह पर नामांकन होगा, लेकिन तनिषा के कई विषय की परीक्षा ठीक नहीं गई थी. 90 प्रतिशत से कम अंक आने को लेकर वह काफी तनाव में थी. इसको लेकर पिछले तीन दिन से वह सिर दर्द की शिकायत भी कर रही थी.

ये भी पढ़ें: चुनाव के मद्देनजर राजधानी में बनाए गए 22 चेकनाका, काला धन, शराब और हथियारों की आवाजाही पर रहेगी नजर

थाने में यूडी केस दर्ज
रविवार की सुबह काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन उसे उठाने के लिए गए और आवाज लगायी. लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद परिवार के सदस्यों को शक हुआ तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा. दरवाजा तोड़ने पर देखा कि तनिषा कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर झूल रही है. आनन-फानन में परिजन उसे पास के अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया. इस मामले में पिता के बयान पर डोरंडा थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.

पत्नी की गैर मौजूदगी में किया सुसाइड
रांची के जगन्नाथपुर में रहने वाले भोला कुमार ने रविवार की रात फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने के बाद जगन्नाथपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें: गड्ढे में डूबने से 2 बच्चे की मौत, पानी जमा होने की वजह से हादसा

पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस के अनुसार भोला की पत्नी और बच्चे मायके गए थे. घर पर उसके पिता ही थे. रविवार की शाम वह अपने कमरे में गया और पंखा में फंदा लगाकर झूल गया. पिता ने जब उसके कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि भोला पंखे से झूल रहा है. उनके शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जमा हुए और पुलिस को सूचना दी गई. हटिया एएसपी ने बताया कि अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रांची: राजधानी रांची में एक ही दिन में दो लोगों के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. आत्महत्या करने वाले में एक छात्रा तनिषा थी, जिसने रिजल्ट के डर से यह कदम उठाया तो वहीं एक युवक ने आत्महत्या की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रिजल्ट के डर से तनाव में थी छात्रा
पुलिस के अनुसार, ग्यारहवीं का रिजल्ट सोमवार को आने वाला था. परिवार के सदस्यों ने उससे अच्छा रिजल्ट करने की इच्छा जतायी थी. उससे यह कहा था कि अच्छा रिजल्ट आने पर उसका अच्छे जगह पर नामांकन होगा, लेकिन तनिषा के कई विषय की परीक्षा ठीक नहीं गई थी. 90 प्रतिशत से कम अंक आने को लेकर वह काफी तनाव में थी. इसको लेकर पिछले तीन दिन से वह सिर दर्द की शिकायत भी कर रही थी.

ये भी पढ़ें: चुनाव के मद्देनजर राजधानी में बनाए गए 22 चेकनाका, काला धन, शराब और हथियारों की आवाजाही पर रहेगी नजर

थाने में यूडी केस दर्ज
रविवार की सुबह काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन उसे उठाने के लिए गए और आवाज लगायी. लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद परिवार के सदस्यों को शक हुआ तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा. दरवाजा तोड़ने पर देखा कि तनिषा कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर झूल रही है. आनन-फानन में परिजन उसे पास के अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया. इस मामले में पिता के बयान पर डोरंडा थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.

पत्नी की गैर मौजूदगी में किया सुसाइड
रांची के जगन्नाथपुर में रहने वाले भोला कुमार ने रविवार की रात फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने के बाद जगन्नाथपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें: गड्ढे में डूबने से 2 बच्चे की मौत, पानी जमा होने की वजह से हादसा

पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस के अनुसार भोला की पत्नी और बच्चे मायके गए थे. घर पर उसके पिता ही थे. रविवार की शाम वह अपने कमरे में गया और पंखा में फंदा लगाकर झूल गया. पिता ने जब उसके कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि भोला पंखे से झूल रहा है. उनके शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जमा हुए और पुलिस को सूचना दी गई. हटिया एएसपी ने बताया कि अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Intro:रिजल्ट का प्रेशर - डीएवी की छात्रा ने रिजल्ट आने से पहले ही मानी हार

रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू गौरी शंकर कॉलोनी स्थित कलेश्वर अपार्टमेंट में रहने वाली छात्रा तनिषा सिंकू ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली।  तनिषा डीएवी स्कूल पुंदाग में ग्यारवीं की छात्रा थी। सोमवार को उसका रिजल्ट आने वाला था ,लेकिन रिजल्ट के प्रेशर में उसने अपनी जीवन को ही खत्म कर लिया।तनीषा के पिता दिनेश सिंकू केनरा बैंक के मैनेजर हैं। सूचना मिलने के बाद डोरंडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार तनिषा अपने परिवार के साथ कलेश्वर अपार्टमेंट में रहती थी। उसने लॉरेटो से दसवीं की परीक्षा पास की थी। ग्यारहवीं का रिजल्ट सोमवार को आने वाला था। परिवार के सदस्यों ने उससे अच्छा रिजल्ट करने की इच्छा जतायी थी। यह कहा था कि अच्छा रिजल्ट आने पर अच्छे जगह पर नामांकन होगा। लेकिन तनिषा का कई विषय ठीक नहीं गया था। 90 प्रतिशत से कम अंक आने को लेकर वह काफी तनाव में थी।  इसको लेकर पिछले तीन दिन से उसके सिर में दर्द था। रविवार की सुबह काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन उसे उठाने के लिए गए और आवाज लगायी। परन्तु भीतर से कोई आवाज नहीं मिला। परिवार के सदस्यों को शक हुआ तो उन्होंने जब दरवाजा तोड़ा तो देखा कि तनिषा कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर झूल रही है। आनन-फानन में परिजन उसे पास के अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। इस मामले में पिता के बयान पर डोरडां थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है।

उधर शराब के नशे में एक नए किया सुसाइड

रांची के जगन्नाथपुर न्यू कॉलोनी मंदिर चौक के समीप रहने वाले भोला कुमार ने रविवार की रात फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने के बाद जगन्नाथपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस के अनुसार भोला की पत्नी और बच्चे मायके गए थे। घर पर उसके पिता ही थे। रविवार की शाम वह अपने कमरे में गया और पंखा में फंदा लगाकर झूल गया। पिता ने जब उसके कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि भोला पंखे से झूल रहा है। उसके शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जमा हुए और पुलिस को सूचना दी गई। हटिया एएसपी ने बताया कि अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.