रांची: गुरुवार को रांची से दिल्ली जा रही ट्रेन के कोच नंबर B5 में दो व्यक्ति अफीम के साथ गिरफ्तार किए गए है. पुलिस इस मामले को लेकर लगातार पूछताछ कर रही थी, जिसके बाद शुक्रवार दोपहर तक पूरे मामले का खुलासा कर दिया गया. इस मामले में अंतर राज्य तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. रेल डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर इस मामले के बारे में पूरी जानकारी दी है.
बंगाल के रहने वाले हैं तस्कर
बता दें कि गुरुवार को रांची से चलकर दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के कोच नंबर B5 के बर्थ नंबर 9 में दो व्यक्ति अफीम से भरे बैग के साथ धर दबोचे गए थे. यह दोनों आरोपी बंगाल के मालदा के रहने वाले हैं. जिनका नाम अजहरुद्दीन मोमिन और एमुअल इस्लाम है. ये अफीम की तस्करी में पहले से ही संलिप्त रहे हैं. छापेमारी के दौरान इनके पास से भारी मात्रा में जीआरपी की टीम ने अफीम बरामद किया था और इस मामले को लेकर लगातार छानबीन की जा रही थी.
और पढ़ें- मंत्रालयों तक पहुंचा कोरोना वायरस, चपेट में आए कई वरिष्ठ अधिकारी
रेल डीएसपी ने दी जानकारी
शुक्रवार को मामले को लेकर रेल डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर जानकारी देते हुए कहा है, कि यह मामला अंतर राज्य तस्कर गिरोह से जुड़ा है. दो व्यक्ति को ऑन द स्पॉट गिरफ्तार कर लिया गया है और इस गिरोह से जुड़े अपराधियों की तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है और उनको पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.