रांची: मॉब लिंचिंग के नाम पर शुक्रवार को रांची के मेन रोड के पास कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. इस मकसद को प्रशासन ने बलपूर्वक नाकाम कर दिया है. इस घटना में दो युवक घायल हो गए.
शुक्रवार को मॉब लिंचिंग के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने हिंसा की जिसमें दो युवक घायल हो गए. युवक का नाम दीपक और विवेक बताया गया है. दोनों को इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनसे मिलने विकास मंत्री सीपी सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि विवेक और दीपक को जानबूझ कर पीटा गया है वह मूकदर्शन बना रहा. उन्होंने कहा कि इसे मॉब लिंचिंग ही कहा जाएगा.
मंत्री ने इस पूरे मामले पर कहा कि जिस तरह से शुक्रवार को देर रात दीपक और विवेक की पिटाई पुलिस के सामने हुई है यह पुलिस को निश्चित रूप से शर्मसार करती है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके आने तक इन पूरे मामले में एफआईआर भी दर्ज नहीं किया गया था.
बता दें कि शुक्रवार को डोरंडा के उर्स मैदान में एक समुदाय के द्वारा मॉब लिंचिंग के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था जिसके बाद राजधानी का माहौल बिगड़ गया और मारपीट की घटनाएं सामने आई थी. इस घटना में दो युवक घायल हो गए.