ETV Bharat / state

रांची: स्कॉर्पियो ने बाइक में मारी टक्कर, मौके पर दो की मौत - मामले की छानबीन

रांची में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो के चालक को पकड़ लिया और पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस ने चालक को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

two-people-died-in-road-accident-in-ranchi
सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 6:13 PM IST

रांची: जिले के कांके-सुरहुट्टू रोड में निर्माणाधीन कैंसर अस्पताल के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल सवार को धक्का दे दिया, जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो के चालक को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद ग्रामीणों ने चालक को पुलिस के हवाले किया.

इसे भी पढे़ं: रांची: सागर राम हत्याकांड के आरोपी के घर भीड़ का हमला, जमकर हुई तोड़फोड़

जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार स्काॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक बहुत दूर जा गिरी. घटना में बाइक सवार दोनों लोगों के सर से काफी खून बह गया, जिसके कारण मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. शव की शिनाख्त कदमा गांव निवासी दुतिया महतो (45 वर्ष) और कौशल महतो (41 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों मोटरसाइकिल से कांके बाजार की तरफ जा रहे थे.

चालक अस्पताल में भर्ती

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो चालक की पिटाई कर दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को इलाज के लिए कांके अस्पताल भेजा. चालक सुकुरहुटू का रहने वाला है. वहीं ग्रामीण पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

रांची: जिले के कांके-सुरहुट्टू रोड में निर्माणाधीन कैंसर अस्पताल के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल सवार को धक्का दे दिया, जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो के चालक को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद ग्रामीणों ने चालक को पुलिस के हवाले किया.

इसे भी पढे़ं: रांची: सागर राम हत्याकांड के आरोपी के घर भीड़ का हमला, जमकर हुई तोड़फोड़

जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार स्काॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक बहुत दूर जा गिरी. घटना में बाइक सवार दोनों लोगों के सर से काफी खून बह गया, जिसके कारण मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. शव की शिनाख्त कदमा गांव निवासी दुतिया महतो (45 वर्ष) और कौशल महतो (41 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों मोटरसाइकिल से कांके बाजार की तरफ जा रहे थे.

चालक अस्पताल में भर्ती

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो चालक की पिटाई कर दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को इलाज के लिए कांके अस्पताल भेजा. चालक सुकुरहुटू का रहने वाला है. वहीं ग्रामीण पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.