रांची: चुटिया थाना क्षेत्र स्थित गुरुनानक अस्पताल में इलाज करा रहे 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद से पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा. सभी अस्पताल के कर्मचारी नर्स अटेंडेंट सहित स्वास्थ्य कर्मी हॉस्पिटल के बाहर निकल गए. कोरोना संक्रमित मरीज पिछले कई दिनों से इसी अस्पताल में अपना इलाज कराने के लिए भर्ती हुआ था.
गुरु नानक अस्पताल में कोरोन पॉजिटिव मरिज
जिले में कुल 142 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज हैं, जिसमें से दो गुरु नानक अस्पताल के मरीज भी कोरोना पॉजिटिव आए है. अस्पताल प्रबंधन की तरफ से यह निर्णय लिया गया कि इस दोनों मरीज का इलाज गुरु नानक अस्पताल में ही किया जाएगा, जिसको लेकर सभी गुरु नानक में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी और नर्स कर्मचारी इसका विरोध करते हुए अपने काम को छोड़कर हॉस्पिटल के बाहर निकल गए.
इसे भी पढ़ें-RIMS के नर्सिंग हॉस्टल की छात्रा पाई गई कोरोना पॉजिटिव
स्वास्थ्यकर्मी और कर्मचारी ने किया विरोध
सभी स्वास्थ्यकर्मी और कर्मचारी इसका विरोध कर रहे हैं. यह वायरस की बीमारी है, जिसके चलते सभी लोगों में संक्रमण फैल सकता है. इन लोगों का कहना है कि इनका इलाज रिम्स में ही कराना बेहतर होगा, ताकि हम लोग भी स्वस्थ और सुरक्षित रहे. वहीं अस्पताल प्रबंधन की तरफ से अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. मरीज का इलाज गुरुनानक अस्पताल में ही किया जाएगा.