ETV Bharat / state

रांचीः बियर फैक्ट्री में कब्जे के विवाद में फायरिंग, दो गिरफ्तार, हथियार भी जब्त - रांची में फायरिंग के मामले

रांची के तुपुदाना ओपी के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बियर फैक्ट्री पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में हवाई फायरिंग करने में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था.

two arrested in firing case in beer factory in ranchi
बियर फैक्ट्री में कब्जे के विवाद में फायरिंग
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 11:03 PM IST

रांचीः राजधानी के तुपुदाना ओपी के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बियर फैक्ट्री पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में गुरुवार को हवाई फायरिंग करने में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में हाकिम सिंह और सुबोध कुमार शामिल है. उसके पास से हथियार भी जब्त किया गया है. इस मामले में दोनों पक्षों के ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा: गन्ने की फसल में लगी आग, 50 लाख का हुआ नुकसान

मामले में दो एफआईआर दर्ज
पहला एफआईआर बियर फैक्ट्री के डायरेक्टर आनंद अमृत राज की ओर से दर्ज कराया गया है. जिसमें बताया गया है कि उनके गार्ड की ओर से फोन कर बताया गया अजय सिन्हा की ओर से उसे मारपीट कर भगा दिया गया है. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे तो हिनू निवासी अजय सिन्हा, एनके सिन्हा उर्फ कालिया, मनोज कुमार पांडेय सहित सात से आठ लोग हथियार के साथ गेट पर खड़े थे. इस दौरान उसके इशारे पर हथियारबंद गार्ड ने तीन राउंड फायरिंग की गई. इधर, दूसरी एफआईआर अजय सिन्हा की ओर से दर्ज कराई गई है. जिसमें बताया गया है कि आनंद सिंह सहित 15 लोगों फैक्ट्री में घुसने की कोशिश कर रहे थे. गार्ड को जान से मारने की धमकी दी गई. पिस्टल से लैस होकर गोली मारने की धमकी देते हुए ताला तोड़ने का प्रयास किया गया. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग करने वालों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हथियार भी जब्त कर लिया है, मौके से गोलियाें का खोखा भी बरामद किया गया है.

रांचीः राजधानी के तुपुदाना ओपी के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बियर फैक्ट्री पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में गुरुवार को हवाई फायरिंग करने में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में हाकिम सिंह और सुबोध कुमार शामिल है. उसके पास से हथियार भी जब्त किया गया है. इस मामले में दोनों पक्षों के ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा: गन्ने की फसल में लगी आग, 50 लाख का हुआ नुकसान

मामले में दो एफआईआर दर्ज
पहला एफआईआर बियर फैक्ट्री के डायरेक्टर आनंद अमृत राज की ओर से दर्ज कराया गया है. जिसमें बताया गया है कि उनके गार्ड की ओर से फोन कर बताया गया अजय सिन्हा की ओर से उसे मारपीट कर भगा दिया गया है. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे तो हिनू निवासी अजय सिन्हा, एनके सिन्हा उर्फ कालिया, मनोज कुमार पांडेय सहित सात से आठ लोग हथियार के साथ गेट पर खड़े थे. इस दौरान उसके इशारे पर हथियारबंद गार्ड ने तीन राउंड फायरिंग की गई. इधर, दूसरी एफआईआर अजय सिन्हा की ओर से दर्ज कराई गई है. जिसमें बताया गया है कि आनंद सिंह सहित 15 लोगों फैक्ट्री में घुसने की कोशिश कर रहे थे. गार्ड को जान से मारने की धमकी दी गई. पिस्टल से लैस होकर गोली मारने की धमकी देते हुए ताला तोड़ने का प्रयास किया गया. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग करने वालों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हथियार भी जब्त कर लिया है, मौके से गोलियाें का खोखा भी बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.