रांची: मंगलवार (22 मार्च) की शाम रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड में गोलीबारी ( Sukhdevnagar Shooting Case ) करने वाले तीन में से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि एक और आरोपी अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है. मंगलवार देर शाम गोलीबारी में रोहित नामक छात्र बुरी तरह घायल हो गया था. जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. अस्पताल में रोहित की हालत काफी खराब बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- रांची में लिली हत्याकांड के दोनों आरोपी गिरफ्तार, आरोपी प्रेमी ने कहा- नशे में हो गई हत्या
रोहित को गौरव ने मारी थी गोली: मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे देवी मंंडप रोड के मुहाने पर रोहित अपने दोस्त के साथ खड़ा था. रोहित को गोली मारने में सौरभ और गौरव शामिल थे. दोनों रातू रोड के ही रहने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार झगड़ा सौरभ और रोहित के बीच हो रहा था, इसी बीच गौरव ने पिस्टल निकालकर रोहित को गोली मार दी. पुलिस ने हत्या में प्रयोग में लाए गए पिस्टल को भी बरामद कर लिया है. पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी नशा करने के लिए अपना ही खून बेचते थे. हालांकि पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
खून के पैसे का झगड़ा: जानकारी के अनुसार इनमें सौरभ रोहित से नशा के लिए ही पैसे की मांग कर रहा था. खून देने एवज में ही पैसे की मांग की गई थी. लेकिन जब रोहित ने वे पैसे देने में असमर्थता जाहिर की तो उसने उसे गोली मार दी. गोली गौरव ने चलाई थी एक अन्य युवक भी साथ था, जो फिलहाल फरार है. पुलिस इस मामले में आधिकारिक रूप से गुरुवार को पूरे मामले का खुलासा करेगी. गौरतलब है कि अपराधी रोहित से 500 रुपये मांग रहे थे, उसी दौरान उसे गोली मार दी गई थी. घटना के बाद उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है.
डॉक्टर का बेटा है रोहित: छात्र रोहित कुमार रातू इलाके में रहने वाले एक डॉक्टर का बेटा है जो डीएवी हेहल से पढ़ाई पूरी करने के बाद पटना में मेडिकल की तैयारी कर रहा था. छुट्टी में वो अपने घर वापस आया था. उसी समय उसके साथ सौरभ नामक लड़के से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद सौरभ ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस घटनाा को अंजाम दिया. डॉक्टरों के मुताबिक रोहित की स्थिति बेहद ही नाजुक है. रात करीब दस बजे तक ब्रेन सिस्टम का रिस्पांस कम हो चुका है. डॉक्टरों के अनुसार इस स्थिति में ऑपरेशन करना खतरनाक है.