रांचीः राजधानी के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में हुए शेखर कुमार हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को पुलिस आज जेल भेजेगी. मामले में फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
कौन-कौन हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियो में सोनू वर्मा और बादल वर्मा शामिल हैं. आठ दिन पहले इन लोगों ने मारपीट कर शेखर को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था.
जिसके बाद सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक शेखर कुमार (20) जयप्रकाश नगर का रहने वाला था. मामले को लेकर पुलिस ने मृतक के भाई रवि कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है.
कौन कौन है फरार
मृतक के भाई रवि ने मारपीट का आरोप राजेश वर्मा, सोनू वर्मा, आकाश वर्मा, बादल वर्मा, राहुल वर्मा, मनोज वर्मा, रूपा देवी, प्रियंका कुमारी व सविता देवी सहित कई अन्य लोगों पर लगाया गया है.
बाकी फरार चल रहे आरोपियो की तलाश में भी पुलिस लगातार लगी हुई है.
12 नवम्बर को हुई थी मारपीट
मृतक के भाई रवि के अनुसार बीते 12 नवंबर को खादगढ़ा सरकारी क्वार्टर के मैदान में मारपीट की सूचना मिली. रवि जब मां के साथ पहुंचा तो देखा कि शेखर के साथ रॉड और लाठी डंडे से राजेश वर्मा, सोनू वर्मा, आकाश वर्मा, बादल वर्मा मारपीट कर रहे थे.
यह भी पढ़ेंः गिरिडीह: मॉर्निंग वॉक में निकली वृद्ध महिला को हाथियों ने कुचला, इलाज के दौरान हुई मौत
मारपीट करते देख जब मां-बेटा बीच बचाव में आए तो राहुल वर्मा, मनोज वर्मा, रुपा देवी, प्रियंका कुमारी व सविता देवी दोनों के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट में शेखर जख्मी हो गया था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से ठीक होने पर घर लौट आया.
सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स में भी बेहतर इलाज के लिए मेडिका भेज दिया गया. जहां इलाज के दौरान देर शाम को शेखर की मौत हो गई.