रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के कोरोना संक्रमित होने पर लोगों ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन की शुक्रवार की देर शाम आई कोविड-19 रिपोर्ट में उन्हें कोरोना संक्रमित बताया गया.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया ट्वीट
शिबू सोरेन के संक्रमित होने और उनके होम आइसोलेशन में जाने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट करते हुए जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने मैसेज में कहा कि गुरु जी और उनकी पत्नी रूपी सोरेन के कोरोना वायरस से संक्रमण की खबर मिली. भगवान से दोनों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
![corona virus infected shibu soren](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8514659_664_8514659_1598080687705.png)
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने भी ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करते हुए शिबू सोरेन और उनकी पत्नी के स्वस्थ होने की बात कही है. रविंद्र नाथ महतो ने अपने मैसेज में लिखा कि बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन और रुपी सोरेन की कोरोना से संक्रमित होने की सूचना प्राप्त हुई है. भगवान से दोनों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं.
![corona virus infected shibu soren](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8514659_143_8514659_1598081567130.png)
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के कोरोना संक्रमित होने पर ट्वीट करते हुए जल्दी ठीक होने की बात कही है. जगरनाथ महतो ने लिखा कि अपने अभिभावक स्वरूप दिशोम गुरु और माताजी के लिए चिंता हो रही है. इसके साथ ही विश्वास भी है कि वह जल्दी स्वस्थ होकर अपना आशीष देने आएंगे.
![corona virus infected shibu soren](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8514659_90_8514659_1598081607620.png)
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरु जी और उनकी पत्नी रूपी सोरेन के कोरोना संक्रमण से ठीक होने की कामना की है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि ईश्वर शिबू सोरेन और माता जी को जल्द स्वस्थ करें. पूरे देश और राज्य की जनता का स्नेह और दुआ उनके साथ है.
![corona virus infected shibu soren](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8514659_465_8514659_1598081523638.png)
ये भी पढ़ें: कोरोना का खौफ: रिम्स में इलाजरत कोरोना संक्रमित मरीज ने की आत्महत्या
बाबूलाल मरांडी ने भी किया ट्वीट
इसी कड़ी में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर शिबू सोरेन के स्वस्थ होने की कामना की है.
![corona virus infected shibu soren](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8514659_795_8514659_1598081486442.png)