रांची: नामकुम स्थित आरके आनंद बॉल्स ग्रीन स्टेडियम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन पटना सर्किल की आम सभा का आयोजन किया गया. इस आम सभा में पूरे उत्तर भारत स्थित भारतीय स्टेट बैंक के आठ सर्किल स्टाफ और एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के अलावा देश के अन्य सर्किल के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
आम सभा की शुरुआत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ फेडरेशन महासचिव संजीव बंदलिश ने झंडोत्तोलन कर किया. इस दौरान एसोसिएशन को अधिक ऊंचाई तक ले जाने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर पटना मंडल की ओर से प्रकाशित पुस्तक 'द अवार्ड' का विमोचन भी किया गया.
ये भी पढ़ें-गौरव वल्लभ ने सरयू राय पर जमकर साधा निशाना, कहा- BJP की बी टीम की तरह कर रहे काम
इस आम सभा में एसोसिएशन से जुड़े कई मुद्दों जैसे लेट शेड्यूल, ओवर टाइम, बैंकों का मर्जर पर विचार-विमर्श किया गया. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसोसिएशन पटना मंडल के अध्यक्ष को राकेश कुमार त्रिपाठी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन के गौरवशाली इतिहास से परिचय कराया और सभी कर्मचारियों से एसोसिएशन के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने का आग्रह किया.