रांची: झारखंड में एक ओर जहां टीकाकरण बढ़ाने के लिए हर सप्ताह के अंतिम में 03 दिन वैक्सीनेशन के लिए मेगा कैंप लगाया जा रहा है, तो वहीं अब दूर दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाने के लिए सरकार ने ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करने का फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद शरीर में चुंबकीय शक्ति आने का दावा, जानिए क्या है हकीकत
2nd डोज के वैक्सीन लगाने वालों को प्राथमिकता
झारखंड में वैक्सीनेशन पॉलिसी में 2nd डोज लेने वालों को टीकाकरण में प्राथमिकता देने का फैसला लिया गया है. वहीं स्पेशल सेशन की भी अनुमति दी गई है. टीकाकरण के लिए ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन और ऑन साइट भी रेजिस्ट्रेशन होगा. राज्य में छूट गए हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर को भी 2nd डोज में प्राथमिकता देने का आदेश सभी डीसी और सिविल सर्जन को दिया गया है.
ब्लैक फंगस के 05 और संक्रमित मिले
झारखंड में ब्लैक फंगस के कुल 126 कंफर्म केस हैं, जिसमें से 78 कंफर्म और 48 सस्पेक्टेड केस हैं. अभी तक राज्य 20 लोगों की जान ब्लैक फंगस से गई है. जबकि 15 संक्रमित ठीक हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: रांचीः रिम्स इमरजेंसी में नो बेड, स्ट्रेचर पर मरीजों का इलाज
कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी
कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है, इसलिए 620 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और 465 ऑक्सीजन सिलेंडर अलग-अलग जिलों में भेजे जा रहे हैं, इसके साथ ही साथ सभी सीएचसी, पीएचसी में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था भी दुरुस्त रखने को कहा गया है.