रांचीः पिछले 3 महीने से पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे 4 आईपीएस अधिकारियों को आखिरकार सरकार ने पोस्टिंग (posting of IPS officers in Jharkhand) दे दी है. आईपीएस अधिकारी सुनील भास्कर को जैप वन का डीआईजी बनाया गया है. वहीं रांची के पूर्व एसएसपी सुरेंद्र झा झारखंड एटीएस के नए एसपी होंगे.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला, बदले गए रांची के एसएसपी
झारखंड कैडर के 4 आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग (Transfer posting of IPS officers) हुई है. इसको लेकर गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी डीआइजी सुनील भास्कर को जैप डीआइजी के रूप में पदस्थापित किया गया है. वहीं रांची के पूर्व एसएसपी 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र कुमार झा को एटीएस का एसपी (Jharkhand ATS SP Surendra Jha) बनाया गया है. इसी तरह 2010 बैच के ही आईपीएस धनंजय कुमार को जैप 10 महिला बटालियन का कमांडेंट बनाकर वहां भेजा गया है. जबकि जैप 10 की कमांडेंट संध्या रानी मेहता को सीआइडी में एसपी के पद पर ट्रांसफर किया गया है. संध्या रानी मेहता झारखंड कैडर की 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं.
जानिए कौन कहां गयाः
1. | सुनील भास्कर | उप-महानिरीक्षक, झारखंड सशस्त्र पुलिस, रांची |
2. | सुरेंद्र कुमार झा | पुलिस अधीक्षक, आतंकवाद विरोधी दस्ता, झारखंड |
3. | धनंजय कुमार सिंह | समादेष्टा, जैप 10 |
4. | संध्या रानी मेहता | पुलिस अधीक्षक, सीआईडी, रांची |
बिना वेतन कर रहे थे कामः जिन 4 आईपीएस अधिकारियों को सरकार ने पोस्टिंग दी है, ये सभी तीन महीनों से बिना वेतन के ही काम कर रहे थे. तीन महीने पहले हुए तबादले के बाद चारों आईपीएस अधिकारियों को मुख्यालय में योगदान देने को कहा गया था. मुख्यालय में योगदान देने की अवधि में आईपीएस अधिकारियों को वेतन नहीं मिलता है. अब इन चारों अधिकारियों को पोस्टिंग मिल गयी है.