ETV Bharat / state

झारखंड में बदले गए छह जेलों के जेलर, नसीम खान का भी हुआ तबादला

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2023, 2:56 PM IST

Updated : Nov 22, 2023, 6:36 PM IST

Transfer of jailers of six jails in Jharkhand. झारखंड में छह जेलों के जेलर को बदल दिया गया है. रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के चर्चित जेलर नसीम खान को पलामू भेज दिया गया है.

Transfer of jailers of six jails in Jharkhand
Transfer of jailers of six jails in Jharkhand

रांची: झारखंड के 6 जेलों के जेलर बदल दिए गए हैं. जिन जेलरों का तबादला किया गया है उनमें रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के बहुचर्चित जेलर नसीम खान का नाम भी शामिल है. नसीम खान को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से तबादला करते हुए केंद्रीय कारा मेदिनीनगर पलामू भेज दिया गया है.

कौन कहां गए

  1. मोहम्मद नसीम - केंद्रीय कारा मेदिनीनगर, पलामू
  2. अजय कुमार - मंडल कारा, गढ़वा
  3. रामाशंकर प्रसाद - केंद्रीय कारा, दुमका
  4. सुबोध कुमार पांडे - केंद्रीय कारा, गिरिडीह
  5. धर्मशिला देवी - केंद्रीय कारा घाघीडीह, जमशेदपुर
  6. प्रमोद कुमार - बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार, रांची

ईडी के रडार पर है नसीम खान: रांची जेल के जेलर नसीम खान ईडी के रडार पर हैं. नसीम खान पर आरोप है कि उन्होंने जेलर के पद पर रहते हुए ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की कई तरह से मदद की. इस मामले में ईडी के द्वारा नसीम खान को समन भेज कर पूछताछ भी की गई थी. ईडी के रडार पर आने के बाद ही यह तय हो गया था कि जल्द ही नसीम खान का तबादला होगा.

नसीम के फोन का हुआ था इस्तेमाल: गौरतलब है कि जेलर नसीम खान से ईडी ने लंबी पूछताछ की थी. ईडी ने सात नवंबर को जेल के क्लर्क दानिश से पूछताछ की थी. दानिश के बाद जेलर नसीम खान का पीएमएलए 50 के तहत बयान दर्ज किया गया था. पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि नसीम के फोन का इस्तेमाल जेल में बंद आरोपी किया करते थे.

ये भी पढ़ें- जेलर नसीम खान से ईडी की पूछताछ पूरी, गुरुवार को जेल अधीक्षक की बारी

ये भी पढ़ें- ED के खिलाफ साजिश मामलाः रांची जेल के जेलर से ईडी की पूछताछ, बड़ा बाबू ने कहा था- अफसरों के दबाव में किया काम

ये भी पढ़ें- जेल अधीक्षक, जेलर और क्लर्क को ईडी का समन, एजेंसी के अफसर के खिलाफ साजिश रचने का आरोप

रांची: झारखंड के 6 जेलों के जेलर बदल दिए गए हैं. जिन जेलरों का तबादला किया गया है उनमें रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के बहुचर्चित जेलर नसीम खान का नाम भी शामिल है. नसीम खान को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से तबादला करते हुए केंद्रीय कारा मेदिनीनगर पलामू भेज दिया गया है.

कौन कहां गए

  1. मोहम्मद नसीम - केंद्रीय कारा मेदिनीनगर, पलामू
  2. अजय कुमार - मंडल कारा, गढ़वा
  3. रामाशंकर प्रसाद - केंद्रीय कारा, दुमका
  4. सुबोध कुमार पांडे - केंद्रीय कारा, गिरिडीह
  5. धर्मशिला देवी - केंद्रीय कारा घाघीडीह, जमशेदपुर
  6. प्रमोद कुमार - बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार, रांची

ईडी के रडार पर है नसीम खान: रांची जेल के जेलर नसीम खान ईडी के रडार पर हैं. नसीम खान पर आरोप है कि उन्होंने जेलर के पद पर रहते हुए ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की कई तरह से मदद की. इस मामले में ईडी के द्वारा नसीम खान को समन भेज कर पूछताछ भी की गई थी. ईडी के रडार पर आने के बाद ही यह तय हो गया था कि जल्द ही नसीम खान का तबादला होगा.

नसीम के फोन का हुआ था इस्तेमाल: गौरतलब है कि जेलर नसीम खान से ईडी ने लंबी पूछताछ की थी. ईडी ने सात नवंबर को जेल के क्लर्क दानिश से पूछताछ की थी. दानिश के बाद जेलर नसीम खान का पीएमएलए 50 के तहत बयान दर्ज किया गया था. पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि नसीम के फोन का इस्तेमाल जेल में बंद आरोपी किया करते थे.

ये भी पढ़ें- जेलर नसीम खान से ईडी की पूछताछ पूरी, गुरुवार को जेल अधीक्षक की बारी

ये भी पढ़ें- ED के खिलाफ साजिश मामलाः रांची जेल के जेलर से ईडी की पूछताछ, बड़ा बाबू ने कहा था- अफसरों के दबाव में किया काम

ये भी पढ़ें- जेल अधीक्षक, जेलर और क्लर्क को ईडी का समन, एजेंसी के अफसर के खिलाफ साजिश रचने का आरोप

Last Updated : Nov 22, 2023, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.