रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि महाराष्ट्र के किसी स्टेशन पर पिछले आठ घंटे से खड़ी ट्रेन को लेकर भारत सरकार के अधिकारियों से लगातार जानकारी ली जा रही है. साथ ही झारखंड सरकार के अधिकारी भी बराबर उनसे कांटेक्ट में हैं. मुख्यमंत्री ने शंका जताई है कि पता नहीं ऐसी स्थिति में कोई बड़ी घटना न घट जाए. उन्होंने कहा कि अधिकारियों से मिले फीडबैक के आधार पर कुछ निर्णय लिया जाएगा. अगर जरूरत पड़े तो इस मामले को लेकर कल केंद्र सरकार से भी बात करेंगे. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र से झारखंड आ रही ट्रेन में लगभग 1500 लोग सवार हैं.
वहीं, सोनिया गांधी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को लेकर हुई बैठक के संबंध में उन्होंने कहा कि यह एक सकारात्मक बैठक रही. सीएम ने कहा कि मौजूदा दौर में संक्रमण की स्थिति को लेकर पूरा जानने का मौका मिला. बैठक में झारखंड समेत अन्य राज्यों ने अपनी अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा कि कुछ राज्य प्रवासी मजदूरों को भेजने का प्लान कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ झारखंड में लोग वापस आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बैठक में कोरोना महामारी के दौर में मजदूरों के हुए नुकसान के साथ किसानों के नुकसान पर भी चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें: दिल्ली HC ने पूर्व सीएम मधु कोड़ा को दिया झटका, नहीं लड़ पाएंगे चुनाव
उन्होंने कहा कि इससे जुड़ा विस्तृत मसौदा तैयार किया गया है और उसे बाद में दिल्ली से जारी किया जाएगा. शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री से झारखंड आईएएस एसोसिएशन ने मुलाकात की और 7,23,401 का चेक कोरोना संक्रमण से बचाव के रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में सौंपा. इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा जमशेदपुर के क्षेत्रीय प्रमुख जगदीश तुग़रीया ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बैंक कर्मचारियों द्वारा स्वैच्छिक अंशदान के तहत 5,51,000 का चेक सौंपा. जबकि केनरा बैंक के महाप्रबंधक सुबोध कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में ऑनलाइन 11 लाख की राशि ट्रांसफर की.