मधुपुर उपचुनावः 8 वें राउंड की गिनती के बाद भी जेएमएम प्रत्याशी की बढ़त बरकरार
8वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 8वे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद जेएमएम प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं. जेएमएम प्रत्याशी 4703 वोटों से आगे हैं. 8वें राउंड में हफीजुल हसन को 5094 मत मिले जबकि गंगा नारायण सिंह को 4467 वोट मिले.
रुझानों में टीएमसी 200 के पार, भाजपा शतक से चूकी
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. टीएमसी अब तक आठ सीटों पर जीत दर्ज चुकी है, जबकि 193 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, भाजपा दो सीटें जीत चुकी है और 85 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन दो और अन्य दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. रुझानों में टीएमसी 200 के पार जा चुकी है, जबकि भाजपा सौ सीट के आकड़े को छूती नजर नहीं आ रही है.
रुझान में डीएमके को बढ़त, AIADMK पिछड़ी
निर्वाचन आयोग दो बजे तक उपलब्ध कराए रुझानों के मुताबिक, द्रमुक गठबंधन बढ़त बनाए हुए है जबकि अन्नाद्रुमक का मोर्चा पिछड़ गया है. तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटें हैं और बहुमत के लिए 118 सीटों की जरूरत है. अबतक के रुझानों से संकेत मिलता है कि द्रमुक के पक्ष में कोई विशिष्ट लहर नहीं थी और अन्नाद्रमुक ने 10 साल की सत्ताविरोधी लहर के बावजूद अपनी अहमियत नहीं खोई है. एक्जिट पोल में द्रमुक गठबंधन को 160-190 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता के. पलानीस्वामी सलेम जिले की इडापड्डी विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं जबकि उपमुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम द्रमुक के. टी तमिलसेल्वम से मामूली अंतर से पीछे चल रहे हैं. विपक्ष के नेता और द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन कोलाथुर सीट से आगे चल रहे हैं जबकि उनके बेटे और पार्टी की युवा इकाई के सचिव उदयनिधि स्टालिन ने चेपक-ट्रिपलिकेन सीट से बढ़त बनाए हुए हैं.
केरल विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. एलडीएफ ने 6 सीटाें पर जीत दर्ज की.
- पुडुचेरी विधानसभा चुनाव : एक सीट पर कांग्रेस को जीत
पुडुचेरी विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. ऑल इंडिया एनआरसी प्रमुख एन रंगास्वामी निर्दलीय उम्मीदवार गोलापल्ली श्रीनिवास अशोक से कड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं. पुडुचेरी में चल रहे वोटों की गिनती जारी है. उपलब्ध रुझानों से पता चला है कि यानम विधानसभा क्षेत्र में एन रंगास्वामी को पछाड़ते हुए गोलमपल्ली श्रीनिवास अशोक 1,000 मतों से आगे हैं.
- रांची: जंगली हाथी ने गुदगुद गांव में बनाया अपना आश्रय, दहशत में लापुंग थाना क्षेत्र के लोग
रांची में जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. लापुंग थाना क्षेत्र के गुदगुद गांव में एक जंगली हाथी के पहुंचने से हड़कंप मच गया. हाथी घने पेड़ों के पास आश्रय जमाये हुए था. जंगली हाथी क्षेत्र में मकान और फसलों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं.
- शनिवार को झारखंड में पाए गए कोरोना के 6,323 मरीज, 159 की गई जान
झारखंड के कई जिलों में रोजाना कोरोना के मामले 100 के पार आ रहे हैं. इस कड़ी में राज्यभर में शनिवार को कुल 6,323 मरीज पाए गए. इसके साथ ही 159 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी है. रिकवरी रेट भी दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है. ऐसे में टीकाकरण अब बेहद जरूरी हो चुका है.
- जमशेदपुर में शिबू सोरेन के पूर्व पीए मनोहर पाल, पत्नी और बेटे समेत 38 लोगों की कोरोना से मौत
जमशेदपुर में 974 लोग कोरोना को हराकर घर लौटे हैं. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन के पूर्व निजी सचिव मनोहर पाल, उनकी पत्नी और बेटे समेत 38 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है.
- पुराने विधानसभा भवन में खुलेगा 30 बेड का ऑक्सीजन युक्त हॉस्पिटल, स्पीकर ने दिया निर्देश
राज्य में कोरोना संक्रमितों के लिए ऑक्सीजन युक्त बेड की काफी कमी है. इसके मद्देनजर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने स्वास्थ्य विभाग को पुराने विधानसभा भवन में 30 बेडों का ऑक्सीजन युक्त हॉस्पिटल खोलने का निर्देश दिया है. विधानसभा में पहले से ही कोविड-19 कंट्रोल सेंटर का गठन किया गया है. जिससे जरूरतमंदों की मदद की जा रही है.
- असम में रुझानों में भाजपा को बहुमत, सर्बानंद का दावा- जीतेंगे हम
असम विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. भाजपा को बहुमत मिल रही है. सर्बानंद ने दावा किया है कि चुनाव तो वहीं जीतेंगे.