ETV Bharat / state

TOP10@5PM: झारखंड में जबरन बीफ खिलाने की दो घटनाएं, जानें अब तक की बड़ी खबरें - ताजा खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... नियोजन नीति पर कांग्रेस का अल्टीमेटम, झारखंड में जबरन बीफ खिलाने की दो घटनाएं, दुमका में सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश, रांची में जैन समाज के लोगों ने निकाला विरोध मार्च, बांग्लादेश के ऊर्जा राज्य मंत्री नजरुल हमीद का गोड्डा दौरा, मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@5PM.

top ten news of Jharkhand
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 5:01 PM IST

  • नियोजन नीति पर कांग्रेस का अल्टीमेटमः भाजपा ने कहा- सत्ता की मलाई के लिए कर रहे ब्लैकमेल

झारखंड गठन के बाद से ही नियोजन नीति का मुद्दा छाया रहा है. 22 साल बाद भी एक सही नियोजन नीति नहीं बन पाई है. हालिया नियोजन नीति रद्द होने के बाद से झारखंड में माहौल गरमाया हुआ है. युवा सड़कों पर हैं. राजनीति भी जमकर हो रही है. सरकार में शामिल कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री से स्थिति को स्पष्ट करने की मांग की है. जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है(BJP targets Congress on planning policy ).

  • झारखंड में जबरन बीफ खिलाने की दो घटनाएं, हिंदू संगठनों ने जताया सख्त विरोध

पिछले चार दिनों के अंदर झारखंड में जबरन बीफ खिलाने के दो मामले (Case of forced beef feeding in Jharkhand) सामने आए हैं. एक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है, जबकि दूसरे मामले में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है. इन घटनाओं को लेकर बीजेपी और हिंदू संगठनों ने विरोध जताया है. झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Jharkhand BJP President Deepak Prakash) ने इसे सोची समझी साजिश बताया है.

  • दुमका में सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश, अमन पसंद लोगों ने किया नाकाम

दुमका में एकबार फिर कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की(Attempt to disturb social harmony in Dumka ). प्रतिबंधित चीजों को मंदिर परिसर में फेंक दिया, लेकिन अमन पसंद लोगों ने उनके नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया. घटना उपराजधानी के शिकारीपड़ा प्रखंड के ढाका गांव की है.

  • जैन मुनि सुज्ञेयसागर महाराज ने त्यागे प्राण, झारखंड के सम्मेद शिखर को टूरिस्ट प्लेस बनाने के खिलाफ थे

जैन तीर्थ को बचाने के लिए मुनि सुज्ञेयसागर महाराज ने प्राण त्याग दिए. सम्मेद शिखर मामले को लेकर वे आमरण अनशन पर थे. वे पिछले 10 दिनों से अनशन कर रहे थे.

  • गिरिडीह के सम्मेद शिखरजी के लिए जयपुर में समाधि, पर्यटन मंत्री बोले- जैन समाज की आस्था का रखा जाएगा ख्याल

पारसनाथ स्थित सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के बाद विरोध शुरू हो गया है. इस विवाद पर पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन (Tourism Minister Hafizul Hasan) ने कहा कि जैन समाज के आस्था का पूरा ख्याल रखा जाएगा.

  • रांची में जैन समाज के लोगों ने निकाला विरोध मार्च, कहा-पारसनाथ तीर्थ स्थान को रखा जाए पवित्र

रांची में जैन समुदाय (Jain community in Ranchi) की ओर से विरोध मार्च निकाला गया. राजधानी के शहीद चौक स्थित जैन मंदिर से मार्च निकला और राजभवन पहुंचा, जहां पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.

  • बांग्लादेश के ऊर्जा राज्य मंत्री नजरुल हमीद का गोड्डा दौरा, अडाणी पावर प्लांट का करेंगे निरीक्षण

बांग्लादेश के ऊर्जा राज्य मंत्री नजरुल हमीद का गोड्डा दौरा चल रहा है. वो गोड्डा में अडाणी पावर प्लांट का जायजा लेंगे. इस पावर प्लांट से बांग्लादेश को 20 दिसंबर 2022 से बिजली की आपूर्ति हो रही है. इसी सिलसिले में गोड्डा में बांग्लादेश के ऊर्जा राज्य मंत्री मौजूद हैं (Nazrul Hameed visits Godda).

  • मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंतीः खूंटी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

खूंटी में जयपाल सिंह मुंडा की जयंती मनाई गयी (Jaipal Singh Munda Birth anniversary in Khunti). इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जयपाल सिंह मुंडा के पैतृक गांव टकरा में मरांग गोमके की समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित की. इस मौके पर उन्होंने हॉकी खिलाड़ियों के बीच किट का भी वितरण किया.

  • धनबाद के निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने प्रबंधन पर पैसे ऐंठने का लगाया आरोप

धनबाद के निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ (Uproar over bill in private hospital of Dhanbad). मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि पैसे ऐंठने के लिए मरीज की मौत की सूचना समय पर नहीं दी गई. बिल को लेकर परिजन काफी आक्रोशित हुए और अस्पताल प्रबंधन से मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की.

  • पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, नहीं जा सकेंगी दिल्ली NCR से बाहर

सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड की निलंबित आईएसएस अधिकारी पूजा सिंघल को अंतरिम जमानत दे दी है (Pooja Singhal gets interim bail). पूजा सिंघल ने अपनी बीमार बेटी की देखभाल के लिए सुप्रीम कोर्ट में जमानत की अपील की थी.

  • नियोजन नीति पर कांग्रेस का अल्टीमेटमः भाजपा ने कहा- सत्ता की मलाई के लिए कर रहे ब्लैकमेल

झारखंड गठन के बाद से ही नियोजन नीति का मुद्दा छाया रहा है. 22 साल बाद भी एक सही नियोजन नीति नहीं बन पाई है. हालिया नियोजन नीति रद्द होने के बाद से झारखंड में माहौल गरमाया हुआ है. युवा सड़कों पर हैं. राजनीति भी जमकर हो रही है. सरकार में शामिल कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री से स्थिति को स्पष्ट करने की मांग की है. जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है(BJP targets Congress on planning policy ).

  • झारखंड में जबरन बीफ खिलाने की दो घटनाएं, हिंदू संगठनों ने जताया सख्त विरोध

पिछले चार दिनों के अंदर झारखंड में जबरन बीफ खिलाने के दो मामले (Case of forced beef feeding in Jharkhand) सामने आए हैं. एक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है, जबकि दूसरे मामले में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है. इन घटनाओं को लेकर बीजेपी और हिंदू संगठनों ने विरोध जताया है. झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Jharkhand BJP President Deepak Prakash) ने इसे सोची समझी साजिश बताया है.

  • दुमका में सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश, अमन पसंद लोगों ने किया नाकाम

दुमका में एकबार फिर कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की(Attempt to disturb social harmony in Dumka ). प्रतिबंधित चीजों को मंदिर परिसर में फेंक दिया, लेकिन अमन पसंद लोगों ने उनके नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया. घटना उपराजधानी के शिकारीपड़ा प्रखंड के ढाका गांव की है.

  • जैन मुनि सुज्ञेयसागर महाराज ने त्यागे प्राण, झारखंड के सम्मेद शिखर को टूरिस्ट प्लेस बनाने के खिलाफ थे

जैन तीर्थ को बचाने के लिए मुनि सुज्ञेयसागर महाराज ने प्राण त्याग दिए. सम्मेद शिखर मामले को लेकर वे आमरण अनशन पर थे. वे पिछले 10 दिनों से अनशन कर रहे थे.

  • गिरिडीह के सम्मेद शिखरजी के लिए जयपुर में समाधि, पर्यटन मंत्री बोले- जैन समाज की आस्था का रखा जाएगा ख्याल

पारसनाथ स्थित सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के बाद विरोध शुरू हो गया है. इस विवाद पर पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन (Tourism Minister Hafizul Hasan) ने कहा कि जैन समाज के आस्था का पूरा ख्याल रखा जाएगा.

  • रांची में जैन समाज के लोगों ने निकाला विरोध मार्च, कहा-पारसनाथ तीर्थ स्थान को रखा जाए पवित्र

रांची में जैन समुदाय (Jain community in Ranchi) की ओर से विरोध मार्च निकाला गया. राजधानी के शहीद चौक स्थित जैन मंदिर से मार्च निकला और राजभवन पहुंचा, जहां पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.

  • बांग्लादेश के ऊर्जा राज्य मंत्री नजरुल हमीद का गोड्डा दौरा, अडाणी पावर प्लांट का करेंगे निरीक्षण

बांग्लादेश के ऊर्जा राज्य मंत्री नजरुल हमीद का गोड्डा दौरा चल रहा है. वो गोड्डा में अडाणी पावर प्लांट का जायजा लेंगे. इस पावर प्लांट से बांग्लादेश को 20 दिसंबर 2022 से बिजली की आपूर्ति हो रही है. इसी सिलसिले में गोड्डा में बांग्लादेश के ऊर्जा राज्य मंत्री मौजूद हैं (Nazrul Hameed visits Godda).

  • मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंतीः खूंटी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

खूंटी में जयपाल सिंह मुंडा की जयंती मनाई गयी (Jaipal Singh Munda Birth anniversary in Khunti). इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जयपाल सिंह मुंडा के पैतृक गांव टकरा में मरांग गोमके की समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित की. इस मौके पर उन्होंने हॉकी खिलाड़ियों के बीच किट का भी वितरण किया.

  • धनबाद के निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने प्रबंधन पर पैसे ऐंठने का लगाया आरोप

धनबाद के निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ (Uproar over bill in private hospital of Dhanbad). मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि पैसे ऐंठने के लिए मरीज की मौत की सूचना समय पर नहीं दी गई. बिल को लेकर परिजन काफी आक्रोशित हुए और अस्पताल प्रबंधन से मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की.

  • पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, नहीं जा सकेंगी दिल्ली NCR से बाहर

सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड की निलंबित आईएसएस अधिकारी पूजा सिंघल को अंतरिम जमानत दे दी है (Pooja Singhal gets interim bail). पूजा सिंघल ने अपनी बीमार बेटी की देखभाल के लिए सुप्रीम कोर्ट में जमानत की अपील की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.