ETV Bharat / state

TOP10@9PM: 5 जनवरी को देश को समर्पित होगा दुनिया का सबसे विशाल हॉकी स्टेडियम, जानें झारखंड की खबरें

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 9:01 PM IST

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... 5 जनवरी को देश को समर्पित होगा दुनिया का सबसे विशाल हॉकी स्टेडियम, पंकज मिश्रा का कराया गया अल्ट्रासाउंड, झारखंड में बेरोजगारी दर में 18 फीसदी की वृद्धि के साथ पांचवें स्थान पर, मंत्रियों के बंगले पर राजनीति, नशे में धुत पति ने की पत्नी की हत्या, ग्रामीणों ने कर दी आरोपी की पिटाई, ट्रेंकुलाइज होगा गढ़वा का आदमखोर तेंदुआ... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

top ten news of Jharkhand
कॉन्सेप्ट इमेज
  • 5 जनवरी को देश को समर्पित होगा दुनिया का सबसे विशाल हॉकी स्टेडियम, झारखंड भी है इस गौरव का सहभागी

5 जनवरी को दुनिया का सबसे बड़ा बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम (Birsa Munda International Hockey Stadium) देश को समर्पित होगा. झारखंड भी इस गौरव का सहभागी है. उद्घाटन के मौके पर झारखंड और ओडिशा के बीच मैच खेला जाएगा.

  • पंकज मिश्रा का कराया गया अल्ट्रासाउंड, नशे के तौर पर लेते थे दर्द का इंजेक्शन

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी पंकज मिश्रा का अल्ट्रासाउंड कराया गया (Pankaj Mishra underwent ultrasound in RIMS). शनिवार शाम को पेट दर्द की शिकायत पर उन्हें फौरन रिम्स में भर्ती कराया गया था और सोमवार को अल्ट्रासाउंड कराया गया. फिलहाल डॉक्टर रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. मालमू हो काफी दिनों से उन्हें दर्द की परेशानी है, जिसके लिए डॉक्टर ने उन्हें एक इंजेक्शन लेने को कहा था. जिसे बाद में पंकज मिश्रा नशे के तौर पर लेने लग गए.

  • झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग पर दलालों की गिद्ध दृष्टि, चयन करने वाले कर्मचारी परेशान

झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण में भी दलाली शुरू हो गई है. आंदोलनकारियों की सूची में गलत लोगों के नामों को शामिल करने का दबाव बनाने की बात सामने आ रही है. झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग (Jharkhand Agitator Marking Commission) के अध्यक्ष दुर्गा उरांव ने कहा कि एएसआई पर लगे आरोप की पुष्टि नहीं हुई है फिर भी कार्रवाई करेंगे.

  • झारखंड में बेरोजगारी दर में 18 फीसदी की वृद्धि के साथ पांचवें स्थान पर, सियासी गलियारों में आरोप प्रत्यारोप शुरू

झारखंड में बेरोजगारी की दर 18 प्रतिशत होने के साथ देश के पांचवें स्थान पर है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (Center for Monitoring Indian Economy) के नये आंकड़े आने से सियासी गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है (Politics over unemployment rate of Jharkhand). बीजेपी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है तो सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष पर तगड़ा पलटवार किया है.

  • मंत्रियों के बंगले पर राजनीतिः बीजेपी ने बताया फिजूलखर्ची, संसदीय कार्यमंत्री ने किया पलटवार

रांची स्मार्ट सिटी में बन रहे झारखंड सरकार के मंत्रियों के आलिशान बंगले का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. मंत्रियों के इस बंगले पर हेमंत सरकार ने 70 करोड़ खर्च किए हैं. राजधानी में बन रहे नये मंत्री आवास पर राजनीति तेज हो गयी है (Politics on ministers new residence in Ranchi). इसके लिए बीजेपी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है.

  • मां छिन्नमस्तिका के दरबार में सीएम हेमंत सोरेन, सपरिवार पूजा-अर्चना कर लिया माता का आशीर्वाद

नया साल 2023 के दूसरे दिन रामगढ़ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा की (CM Hemant Soren worshipped in Maa Chinnamasta temple). मंदिर में सपरिवार पूजा अर्चना कर माता से आशीर्वाद लिया और राज्य की सुख समृद्धि के लिए कामना की.

  • ट्रेंकुलाइज होगा गढ़वा का आदमखोर तेंदुआ, हैदराबाद से आएंगे एक्सपर्ट

गढ़वा में तेंदुए का आतंक जारी है. एक के एक बाद हमले में कुल तीन लोगों की जान जा चुकी है, पिछले दिनों तेंदुए के हमले में एक 13 साल की बच्ची की जान चली गयी थी (man eater leopard in Garhwa). इसके बढ़ते खतरे को लेकर तेंदुआ को ट्रेंकुलाइज करने की अनुमति मिल गयी है. इसके लिए हैदराबाद से एक्सपर्ट्स गढ़वा आएंगे.

  • Murder in Koderma: नशे में धुत पति ने की पत्नी की हत्या, ग्रामीणों ने कर दी आरोपी की पिटाई

कोडरमा में महिला की हत्या (Murder in Koderma) से इलाके में सनसनी है. रजौली थाना क्षेत्र में नशे में धुत पति ने पत्नी की हत्या की है (Koderma drunk husband killed wife). इस घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी पति को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

  • Giridih Mob Lynching Case: एक ग्रामीण की गिरफ्तारी पर पूरे गांव के लोगों ने घेरा थाना, थानेदार के समझाने पर हुए शांत

चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाए अधेड़ की पिटाई से मौत के मामले (Giridih Mob Lynching Case) में एक ग्रामीण की गिरफ्तारी से गांववाले नाराज हो गए. ग्रामीणों ने गिरिडीह मुफ्फसिल थाना का घेराव किया है. ग्रामीणों का कहना है कि जब पूरे गांव के लोगों ने पीटा तो गिरफ्तारी भी सभी की होनी चाहिए. हालांकि बाद में पुलिस पदाधिकारी के समझाने पर ग्रामीण शांत हो गए.

  • कस्टमर सटिस्फैक्शन में नीचे गिरा रांची एयरपोर्ट, यात्रियों ने गिनाई समस्याएं, पार्किंग सबसे बड़ी मुसीबत

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सर्वे के मुताबिक रांची एयरपोर्ट कस्टमर सटिस्फैक्शन में पहले स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गया (Ranchi airport slips down in Customer satisfaction). इसे लेकर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों ने कई समस्याएं गिनाई है. जिसमें सबसे बड़ी पार्किंग की समस्या एयरपोर्ट पर बदस्तूर जारी है.

  • 5 जनवरी को देश को समर्पित होगा दुनिया का सबसे विशाल हॉकी स्टेडियम, झारखंड भी है इस गौरव का सहभागी

5 जनवरी को दुनिया का सबसे बड़ा बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम (Birsa Munda International Hockey Stadium) देश को समर्पित होगा. झारखंड भी इस गौरव का सहभागी है. उद्घाटन के मौके पर झारखंड और ओडिशा के बीच मैच खेला जाएगा.

  • पंकज मिश्रा का कराया गया अल्ट्रासाउंड, नशे के तौर पर लेते थे दर्द का इंजेक्शन

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी पंकज मिश्रा का अल्ट्रासाउंड कराया गया (Pankaj Mishra underwent ultrasound in RIMS). शनिवार शाम को पेट दर्द की शिकायत पर उन्हें फौरन रिम्स में भर्ती कराया गया था और सोमवार को अल्ट्रासाउंड कराया गया. फिलहाल डॉक्टर रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. मालमू हो काफी दिनों से उन्हें दर्द की परेशानी है, जिसके लिए डॉक्टर ने उन्हें एक इंजेक्शन लेने को कहा था. जिसे बाद में पंकज मिश्रा नशे के तौर पर लेने लग गए.

  • झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग पर दलालों की गिद्ध दृष्टि, चयन करने वाले कर्मचारी परेशान

झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण में भी दलाली शुरू हो गई है. आंदोलनकारियों की सूची में गलत लोगों के नामों को शामिल करने का दबाव बनाने की बात सामने आ रही है. झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग (Jharkhand Agitator Marking Commission) के अध्यक्ष दुर्गा उरांव ने कहा कि एएसआई पर लगे आरोप की पुष्टि नहीं हुई है फिर भी कार्रवाई करेंगे.

  • झारखंड में बेरोजगारी दर में 18 फीसदी की वृद्धि के साथ पांचवें स्थान पर, सियासी गलियारों में आरोप प्रत्यारोप शुरू

झारखंड में बेरोजगारी की दर 18 प्रतिशत होने के साथ देश के पांचवें स्थान पर है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (Center for Monitoring Indian Economy) के नये आंकड़े आने से सियासी गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है (Politics over unemployment rate of Jharkhand). बीजेपी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है तो सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष पर तगड़ा पलटवार किया है.

  • मंत्रियों के बंगले पर राजनीतिः बीजेपी ने बताया फिजूलखर्ची, संसदीय कार्यमंत्री ने किया पलटवार

रांची स्मार्ट सिटी में बन रहे झारखंड सरकार के मंत्रियों के आलिशान बंगले का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. मंत्रियों के इस बंगले पर हेमंत सरकार ने 70 करोड़ खर्च किए हैं. राजधानी में बन रहे नये मंत्री आवास पर राजनीति तेज हो गयी है (Politics on ministers new residence in Ranchi). इसके लिए बीजेपी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है.

  • मां छिन्नमस्तिका के दरबार में सीएम हेमंत सोरेन, सपरिवार पूजा-अर्चना कर लिया माता का आशीर्वाद

नया साल 2023 के दूसरे दिन रामगढ़ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा की (CM Hemant Soren worshipped in Maa Chinnamasta temple). मंदिर में सपरिवार पूजा अर्चना कर माता से आशीर्वाद लिया और राज्य की सुख समृद्धि के लिए कामना की.

  • ट्रेंकुलाइज होगा गढ़वा का आदमखोर तेंदुआ, हैदराबाद से आएंगे एक्सपर्ट

गढ़वा में तेंदुए का आतंक जारी है. एक के एक बाद हमले में कुल तीन लोगों की जान जा चुकी है, पिछले दिनों तेंदुए के हमले में एक 13 साल की बच्ची की जान चली गयी थी (man eater leopard in Garhwa). इसके बढ़ते खतरे को लेकर तेंदुआ को ट्रेंकुलाइज करने की अनुमति मिल गयी है. इसके लिए हैदराबाद से एक्सपर्ट्स गढ़वा आएंगे.

  • Murder in Koderma: नशे में धुत पति ने की पत्नी की हत्या, ग्रामीणों ने कर दी आरोपी की पिटाई

कोडरमा में महिला की हत्या (Murder in Koderma) से इलाके में सनसनी है. रजौली थाना क्षेत्र में नशे में धुत पति ने पत्नी की हत्या की है (Koderma drunk husband killed wife). इस घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी पति को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

  • Giridih Mob Lynching Case: एक ग्रामीण की गिरफ्तारी पर पूरे गांव के लोगों ने घेरा थाना, थानेदार के समझाने पर हुए शांत

चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाए अधेड़ की पिटाई से मौत के मामले (Giridih Mob Lynching Case) में एक ग्रामीण की गिरफ्तारी से गांववाले नाराज हो गए. ग्रामीणों ने गिरिडीह मुफ्फसिल थाना का घेराव किया है. ग्रामीणों का कहना है कि जब पूरे गांव के लोगों ने पीटा तो गिरफ्तारी भी सभी की होनी चाहिए. हालांकि बाद में पुलिस पदाधिकारी के समझाने पर ग्रामीण शांत हो गए.

  • कस्टमर सटिस्फैक्शन में नीचे गिरा रांची एयरपोर्ट, यात्रियों ने गिनाई समस्याएं, पार्किंग सबसे बड़ी मुसीबत

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सर्वे के मुताबिक रांची एयरपोर्ट कस्टमर सटिस्फैक्शन में पहले स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गया (Ranchi airport slips down in Customer satisfaction). इसे लेकर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों ने कई समस्याएं गिनाई है. जिसमें सबसे बड़ी पार्किंग की समस्या एयरपोर्ट पर बदस्तूर जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.