ETV Bharat / state

TOP10@5PM: मां छिन्नमस्तिका के दरबार में सीएम हेमंत सोरेन, जानें झारखंड की खबरें

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 5:11 PM IST

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... मां छिन्नमस्तिका के दरबार में सीएम हेमंत सोरेन, पूर्व सांसद पप्पू यादव ने दिया विवादित बयान, 15 जनवरी के बाद बढ़ सकता है झारखंड में कोरोना का संक्रमण, Firing in Lohardaga: ओझा गुनी पर फायरिंग, गोवर्धन उरांव के सिर में फंसी है बुलेट, मोनालिसा को मिलेगा जयपाल सिंह मुंडा खेल रत्न सम्मान... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@5PM.

top ten news of Jharkhand
कॉन्सेप्ट इमेज
  • मां छिन्नमस्तिका के दरबार में सीएम हेमंत सोरेन, सपरिवार पूजा-अर्चना कर लिया माता का आशीर्वाद

नया साल 2023 के दूसरे दिन रामगढ़ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा की (CM Hemant Soren worshipped in Maa Chinnamasta temple). मंदिर में सपरिवार पूजा अर्चना कर माता से आशीर्वाद लिया और राज्य की सुख समृद्धि के लिए कामना की.

  • पूर्व सांसद पप्पू यादव ने दिया विवादित बयान, कहा- बाबा रामदेव हैं चरित्रहीन

बोकारो में पूर्व सांसद सह जन अधिकार पार्टी के संस्थापक पप्पू यादव ने विवादित बयान (Former MP Pappu Yadav gave controversial statement) देते हुए कहा कि राजनीति में सभी लोग दलाल हो गए हैं. राजनीति में दोगले लोगों को जगह मिल रही है. यही कारण है कि चरित्रहीन राम रहीम और आसाराम बापू अच्छे हो गए हैं. उन्होंने बाबा रामदेव को चरित्रहीन बताते हुए कहा कि कैसे अच्छा हो गए. पूर्व सांसद पप्पू यादव पुरुलिया के पुंदाग स्थित आनंद मार्ग आश्रम के धर्म सम्मेलन में हिस्सा लेकर बोकारो पहुंचे थे.

  • झारखंड हाई कोर्ट ने पूछा- पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग सिर्फ कागजों पर हो रही है क्या?

झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने राज्य सरकार से पूछा कि पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग सिर्फ कागजों पर (Training of policemen only on paper) हो रही है क्या? जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय (Justice Rangan Mukhopadhyay) की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि पुलिस को कानून के प्रति ट्रेन करना चाहिए.

  • 15 जनवरी के बाद बढ़ सकता है झारखंड में कोरोना का संक्रमण, डॉक्टर्स ने जताई आशंका

15 जनवरी के बाद झारखंड में कोरोना के केस बढ़ने की आशंका डॉक्टरों ने जताई है. उनका मानना है कि दुनिया में इसके प्रसार और छुट्टियों में लोगों के ट्रैवल के कारण मध्य जनवरी के बाद झारखंड में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के आसार हैं (possibility of increasing of corona in Jharkhand). हालांकि इससे निपटने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी में है.

  • Firing in Lohardaga: ओझा गुनी पर फायरिंग, गोवर्धन उरांव के सिर में फंसी है बुलेट

लोहरदगा में गोलीबारी की घटना (Firing in Lohardaga) से इलाके में सनसनी है. सेन्हा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुजुर्ग ओझा गुनी पर फायरिंग की है (Lohardaga Criminals shot Ojha Guni). जख्मी गोवर्धन उरांव को प्राथमिक उपचार के बाद रांची के रिम्स रेफर किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

  • रांची के उषा मार्टिन की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 5 दमकल की गाड़ियों ने मिलकर पाया काबू

रांची में उषा मार्टिन की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. बिल्डिंग टाटीसिल्वे में है. 5 दमकल की गाड़ी मिलकर आग पर काबू पाने में सफल हुए. इस आगलगी में काफी नुकसान हुआ है.

  • रांची के स्कूल बस और ऑटो में सुरक्षा राम भरोसे, डीटीओ ने कहा- नियमों का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई

रांची के स्कूल बस (School bus in Ranchi) और ऑटो में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जाता है. खासकर, ऑटो में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया जा रहा है. इसके बावजूद कार्रवाई नहीं की जाती है.

  • झारखंड में नए साल के जश्न में खूब छलका जाम, 45 करोड़ की शराब गटक गए लोग

नए साल के जश्न में लोग डूबे हुए हैं. लोगों पर अभी भी खुमारी छाई हुई है. वहीं झारखंड में लोगों ने नए साल का स्वागत बड़े जोर शोर किया. लोगों में इस कदर उत्साह है कि महज दो दिनों में ही लगभग 45 करोड़ की शराब की झारखंड में बिक्री हो(Liquor worth 45 crores sold in Jharkhand ) गई. इससे सरकार भी काफी खुश है. शराब बिक्री का टारगेट भी पूरा हुआ है.

  • मोनालिसा को मिलेगा जयपाल सिंह मुंडा खेल रत्न सम्मान, नेटबॉल खेल को झारखंड में बनाया लोकप्रिय

नए साल में गोड्डा की बेटी मोनालिसा को बड़ा सम्मान मिला है. नेटबॉल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मोनालिसा (Netball Player Monalisa) को जयपाल सिंह मुंडा खेल रत्न सम्मान (Jaipal Singh Munda Khel Ratna ) से 3 जनवरी को रांची में सम्मानित किया जाएगा.

  • आकर्षक है खूंटी के पर्यटन स्थल, संभावित भीड़ को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

खूंटी में एक दर्जन से अधिक पर्यटन स्थल (Khunti tourist places are attractive) हैं, जहां सैलानियों की भीड़ उमड़ती है. इन पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि पर्यटक निर्भिक होकर प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार कर सके.

  • मां छिन्नमस्तिका के दरबार में सीएम हेमंत सोरेन, सपरिवार पूजा-अर्चना कर लिया माता का आशीर्वाद

नया साल 2023 के दूसरे दिन रामगढ़ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा की (CM Hemant Soren worshipped in Maa Chinnamasta temple). मंदिर में सपरिवार पूजा अर्चना कर माता से आशीर्वाद लिया और राज्य की सुख समृद्धि के लिए कामना की.

  • पूर्व सांसद पप्पू यादव ने दिया विवादित बयान, कहा- बाबा रामदेव हैं चरित्रहीन

बोकारो में पूर्व सांसद सह जन अधिकार पार्टी के संस्थापक पप्पू यादव ने विवादित बयान (Former MP Pappu Yadav gave controversial statement) देते हुए कहा कि राजनीति में सभी लोग दलाल हो गए हैं. राजनीति में दोगले लोगों को जगह मिल रही है. यही कारण है कि चरित्रहीन राम रहीम और आसाराम बापू अच्छे हो गए हैं. उन्होंने बाबा रामदेव को चरित्रहीन बताते हुए कहा कि कैसे अच्छा हो गए. पूर्व सांसद पप्पू यादव पुरुलिया के पुंदाग स्थित आनंद मार्ग आश्रम के धर्म सम्मेलन में हिस्सा लेकर बोकारो पहुंचे थे.

  • झारखंड हाई कोर्ट ने पूछा- पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग सिर्फ कागजों पर हो रही है क्या?

झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने राज्य सरकार से पूछा कि पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग सिर्फ कागजों पर (Training of policemen only on paper) हो रही है क्या? जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय (Justice Rangan Mukhopadhyay) की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि पुलिस को कानून के प्रति ट्रेन करना चाहिए.

  • 15 जनवरी के बाद बढ़ सकता है झारखंड में कोरोना का संक्रमण, डॉक्टर्स ने जताई आशंका

15 जनवरी के बाद झारखंड में कोरोना के केस बढ़ने की आशंका डॉक्टरों ने जताई है. उनका मानना है कि दुनिया में इसके प्रसार और छुट्टियों में लोगों के ट्रैवल के कारण मध्य जनवरी के बाद झारखंड में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के आसार हैं (possibility of increasing of corona in Jharkhand). हालांकि इससे निपटने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी में है.

  • Firing in Lohardaga: ओझा गुनी पर फायरिंग, गोवर्धन उरांव के सिर में फंसी है बुलेट

लोहरदगा में गोलीबारी की घटना (Firing in Lohardaga) से इलाके में सनसनी है. सेन्हा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुजुर्ग ओझा गुनी पर फायरिंग की है (Lohardaga Criminals shot Ojha Guni). जख्मी गोवर्धन उरांव को प्राथमिक उपचार के बाद रांची के रिम्स रेफर किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

  • रांची के उषा मार्टिन की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 5 दमकल की गाड़ियों ने मिलकर पाया काबू

रांची में उषा मार्टिन की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. बिल्डिंग टाटीसिल्वे में है. 5 दमकल की गाड़ी मिलकर आग पर काबू पाने में सफल हुए. इस आगलगी में काफी नुकसान हुआ है.

  • रांची के स्कूल बस और ऑटो में सुरक्षा राम भरोसे, डीटीओ ने कहा- नियमों का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई

रांची के स्कूल बस (School bus in Ranchi) और ऑटो में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जाता है. खासकर, ऑटो में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया जा रहा है. इसके बावजूद कार्रवाई नहीं की जाती है.

  • झारखंड में नए साल के जश्न में खूब छलका जाम, 45 करोड़ की शराब गटक गए लोग

नए साल के जश्न में लोग डूबे हुए हैं. लोगों पर अभी भी खुमारी छाई हुई है. वहीं झारखंड में लोगों ने नए साल का स्वागत बड़े जोर शोर किया. लोगों में इस कदर उत्साह है कि महज दो दिनों में ही लगभग 45 करोड़ की शराब की झारखंड में बिक्री हो(Liquor worth 45 crores sold in Jharkhand ) गई. इससे सरकार भी काफी खुश है. शराब बिक्री का टारगेट भी पूरा हुआ है.

  • मोनालिसा को मिलेगा जयपाल सिंह मुंडा खेल रत्न सम्मान, नेटबॉल खेल को झारखंड में बनाया लोकप्रिय

नए साल में गोड्डा की बेटी मोनालिसा को बड़ा सम्मान मिला है. नेटबॉल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मोनालिसा (Netball Player Monalisa) को जयपाल सिंह मुंडा खेल रत्न सम्मान (Jaipal Singh Munda Khel Ratna ) से 3 जनवरी को रांची में सम्मानित किया जाएगा.

  • आकर्षक है खूंटी के पर्यटन स्थल, संभावित भीड़ को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

खूंटी में एक दर्जन से अधिक पर्यटन स्थल (Khunti tourist places are attractive) हैं, जहां सैलानियों की भीड़ उमड़ती है. इन पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि पर्यटक निर्भिक होकर प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.