ETV Bharat / state

TOP10@9PM: यहां 15 दिनों के लिए 4 ट्रेन रद्द, 10 का रूट डायवर्ट, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - ranchi news

Trains Cancelled! यहां 15 दिनों के लिए 4 ट्रेन रद्द, 10 का रूट डायवर्ट, पलामू में दिखा दुर्लभ इजिप्शियन वल्चर का झुंड, विलुप्ति की कगार पर हैं सफेद गिद्ध, बाबूलाल दलबदल मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, बुधवार को भी जारी रहेगी कार्यवाही, पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट लाइट हाउस 2023 में होगा पूरा! लाभुकों को नए साल में मिलेगा नया आशियाना, कांग्रेस विधायक ममता देवी को 5 साल की सजा, परिजन सहित हजारीबाग कोर्ट पहुंचे समर्थक, झारखंड में एक और उप चुनाव तय, जानिए ममता देवी से पहले किन विधायकों की गई है सदस्यता...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 8:58 PM IST

  • पलामू में दिखा दुर्लभ इजिप्शियन वल्चर का झुंड, विलुप्ति की कगार पर हैं सफेद गिद्ध

पलामू में दुर्लभ इजिप्शियन वल्चर यानी सफेद गिद्धों के झुंड को देखा गया है (Flock of Egyptian vulture seen in Palamu). ये सफेद गिद्ध (white vulture) विलुप्ति की कगार पर हैं और इनको बचाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. यही वजह है कि जैसे ही इन गिद्धों के झुंड को पलामू में देखा गया वैसे ही वन विभाग ने इनकी मॉनिटरिंग शुरू कर दी.

  • Trains Cancelled! यहां 15 दिनों के लिए 4 ट्रेन रद्द, 10 का रूट डायवर्ट

पलामू, गढ़वा और लातेहार आने जानें वालों के लिए आवश्यक सूचना है. इन इलाकों में ट्रेनों के परिचालन में बड़े बदलाव किए गए हैं. यह बदलाव 15 से 30 दिसंबर तक के लिए है, जहां 4 ट्रेन रद्द की गई है और 10 ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया है (Trains cancelled in Palamu Zone).

  • बाबूलाल दलबदल मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, बुधवार को भी जारी रहेगी कार्यवाही

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी के दलबदल मामले (Babulal defection case) में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह की ओर से बहस जारी रही.

  • पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट लाइट हाउस 2023 में होगा पूरा! लाभुकों को नए साल में मिलेगा नया आशियाना

रांची में पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट लाइट हाउस (PM Modi lighthouse project in Ranchi) 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा. इस लाइट हाउस में 1008 फ्लैट बनने हैं, अबतक करीब 600 फ्लैट का ढांचा बन चुका है. वहीं एक मॉडल फ्लैट पूरी तरह तैयार है, जिसे आंवटी आकर देख सकते हैं.

  • कांग्रेस विधायक ममता देवी को 5 साल की सजा, परिजन सहित हजारीबाग कोर्ट पहुंचे समर्थक

गोला गोलीकांड (Gola firing case) की दोषी कांग्रेस विधायक ममता देवी सहित 13 को हजारीबाग के एमपी एमएलए कोर्ट में सजा सुनाई गई (MLA Mamta Devi sentenced to five years). कोर्ट ने विधायक ममता देवी को पांच साल की सजा सुनाई.

  • झारखंड में एक और उप चुनाव तय, जानिए ममता देवी से पहले किन विधायकों की गई है सदस्यता

गोला गोलीकांड में रामगढ़ विधायक ममता देवी सहित 13 अभियुक्तों को दोषी करार दिया गया था (MLA Mamta Devi sentenced in Gola firing case) , मंगलवार को उन्हें सजा सुनाई गई है. विधायक ममता दोवी को पांच साल की सजा सुनाई गई है. इसके बाद ये तय हो गया कि इनकी विधायकी खत्म होगी.

  • मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि मिलना शुरू, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की शुरुआत

झारखंड में मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि मिलना शुरू हो गया है (Students started getting incentives under scholarship). शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ऑनलाइन इसकी शुरुआत की.

  • काम नहीं करने वालों को मुख्यमंत्री ने कार्रवाई की दी कड़ी चेतावनी, लोहरदगा में अधिकारियों के साथ की मैराथन बैठक

लोहरदगा में राज्य सरकार के वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) हाई प्रोफाइल बैठक की. लोहरदगा में विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पष्ट कर दिया है कि जो अधिकारी काम नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

  • बॉडीगार्ड के सामने अपराधियों ने सुषमा बड़ाईक को मारी गोली, हालत गंभीर

रांची में सुषमा बड़ाईक को अपराधियों ने गोली मार दी (Criminals shot Sushma Baraik in ranchi)है. घटना अरगोड़ा थाना क्षेत्र की है. सुषमा बड़ाईक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • झारखंड में पारा शिक्षकों के लिए आयोजित होगी आकलन परीक्षा, 30 दिसंबर तक लिए जाएंगे आवेदन

झारखंड के पहली बार पारा शिक्षकों के लिए आकलन परीक्षा होने वाली है (Assessment test will be held for para teachers). इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है. परीक्षा में सफल होने वाले पारा शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. आकलन परीक्षा जैक लेगी, माना जा रहा है किइस संबंध में जल्द ही अधिसूचा जारी की जाएगी. फिलहाल परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है.

  • पलामू में दिखा दुर्लभ इजिप्शियन वल्चर का झुंड, विलुप्ति की कगार पर हैं सफेद गिद्ध

पलामू में दुर्लभ इजिप्शियन वल्चर यानी सफेद गिद्धों के झुंड को देखा गया है (Flock of Egyptian vulture seen in Palamu). ये सफेद गिद्ध (white vulture) विलुप्ति की कगार पर हैं और इनको बचाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. यही वजह है कि जैसे ही इन गिद्धों के झुंड को पलामू में देखा गया वैसे ही वन विभाग ने इनकी मॉनिटरिंग शुरू कर दी.

  • Trains Cancelled! यहां 15 दिनों के लिए 4 ट्रेन रद्द, 10 का रूट डायवर्ट

पलामू, गढ़वा और लातेहार आने जानें वालों के लिए आवश्यक सूचना है. इन इलाकों में ट्रेनों के परिचालन में बड़े बदलाव किए गए हैं. यह बदलाव 15 से 30 दिसंबर तक के लिए है, जहां 4 ट्रेन रद्द की गई है और 10 ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया है (Trains cancelled in Palamu Zone).

  • बाबूलाल दलबदल मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, बुधवार को भी जारी रहेगी कार्यवाही

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी के दलबदल मामले (Babulal defection case) में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह की ओर से बहस जारी रही.

  • पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट लाइट हाउस 2023 में होगा पूरा! लाभुकों को नए साल में मिलेगा नया आशियाना

रांची में पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट लाइट हाउस (PM Modi lighthouse project in Ranchi) 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा. इस लाइट हाउस में 1008 फ्लैट बनने हैं, अबतक करीब 600 फ्लैट का ढांचा बन चुका है. वहीं एक मॉडल फ्लैट पूरी तरह तैयार है, जिसे आंवटी आकर देख सकते हैं.

  • कांग्रेस विधायक ममता देवी को 5 साल की सजा, परिजन सहित हजारीबाग कोर्ट पहुंचे समर्थक

गोला गोलीकांड (Gola firing case) की दोषी कांग्रेस विधायक ममता देवी सहित 13 को हजारीबाग के एमपी एमएलए कोर्ट में सजा सुनाई गई (MLA Mamta Devi sentenced to five years). कोर्ट ने विधायक ममता देवी को पांच साल की सजा सुनाई.

  • झारखंड में एक और उप चुनाव तय, जानिए ममता देवी से पहले किन विधायकों की गई है सदस्यता

गोला गोलीकांड में रामगढ़ विधायक ममता देवी सहित 13 अभियुक्तों को दोषी करार दिया गया था (MLA Mamta Devi sentenced in Gola firing case) , मंगलवार को उन्हें सजा सुनाई गई है. विधायक ममता दोवी को पांच साल की सजा सुनाई गई है. इसके बाद ये तय हो गया कि इनकी विधायकी खत्म होगी.

  • मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि मिलना शुरू, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की शुरुआत

झारखंड में मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि मिलना शुरू हो गया है (Students started getting incentives under scholarship). शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ऑनलाइन इसकी शुरुआत की.

  • काम नहीं करने वालों को मुख्यमंत्री ने कार्रवाई की दी कड़ी चेतावनी, लोहरदगा में अधिकारियों के साथ की मैराथन बैठक

लोहरदगा में राज्य सरकार के वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) हाई प्रोफाइल बैठक की. लोहरदगा में विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पष्ट कर दिया है कि जो अधिकारी काम नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

  • बॉडीगार्ड के सामने अपराधियों ने सुषमा बड़ाईक को मारी गोली, हालत गंभीर

रांची में सुषमा बड़ाईक को अपराधियों ने गोली मार दी (Criminals shot Sushma Baraik in ranchi)है. घटना अरगोड़ा थाना क्षेत्र की है. सुषमा बड़ाईक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • झारखंड में पारा शिक्षकों के लिए आयोजित होगी आकलन परीक्षा, 30 दिसंबर तक लिए जाएंगे आवेदन

झारखंड के पहली बार पारा शिक्षकों के लिए आकलन परीक्षा होने वाली है (Assessment test will be held for para teachers). इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है. परीक्षा में सफल होने वाले पारा शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. आकलन परीक्षा जैक लेगी, माना जा रहा है किइस संबंध में जल्द ही अधिसूचा जारी की जाएगी. फिलहाल परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.